‘वसुधा’ सीरियल की फेमस जोड़ी वसुधा और देवांश की जिंदगी में एक खूबसूरत मोड़ आया, जिसे ‘वसुधा विवाह विशेष’ के रूप में सेलिब्रेट किया गया था. इसी सिलसिले में मेहंदी की रस्म को निभाने के लिए वसु और देव दिल्ली आए थे. आइए, राजस्थानी परंपराओं की खुशबू बिखेरती मेहंदी की शाम के बेहतरीन मोमेंट्स को एंजौय करें.
‘वसुधा’ का अब तक का सफर
इस सुंदर जोड़े की कहानी शुरू होती है राजस्थान के उदयपुर शहर के चौहान परिवार से. उसूलों की धनी चंद्रिका सिंह चौहान का होनहार बेटा देवांश यानी देव परिवार का बिजनेस संभालता है. ऐसे में वसुधा ने चौहान परिवार में एंट्री ली और यहीं से देव और वसुधा के बीच एक खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत हुई.
‘सत्व’ की ब्रांड एंबेसडर बन चुकी वसुधा की अब देव से शादी होने जा रही है जिसके चलते ‘वसुधा विवाह विशेष’ के रूप में एड शूट किया गया. मेहंदी फंक्शन इसका अहम हिस्सा था. इसी के साथ इस शो ने और भी इंटरेस्टिंग मोड़ ले लिया इसलिए आगे की कहानी जानने के लिए बने रहें पौपुलर शो ‘वसुधा’ के साथ.
मेहंदी फंक्शन को अटेंड करने के लिए देव और वसु दिल्ली आए, जहां महिला फैंस ने इनका ग्रैंड वेलकम किया. दोनों को देखते ही सबने कहा कि इनकी जोड़ी तो ‘Made For Each other’ जैसी लगती है. औडियंस ने खुद को टीम ‘ब्राइड’ और टीम ‘ग्रूम’ में बांट कर ढेरों गेम्स खेले और इनको खूब एंजौय किया. गेम्स जीतने वाली महिलाओं को वसुधा और देवांश की मेहंदी से जुड़े गिफ्ट्स भी दिए गए.
इस तरह के इवेंट यह महसूस कराते हैं कि ‘वसुधा’ शो औडियंस के दिल के बेहद करीब है और वह इसके कैरेक्टर्स देव और वसु से खास लगाव रखती है.
मेहंदी की रस्म के दौरान जब वसुधा से पूछा गया कि यह रस्म लड़की के लिए कितना मायने रखती है, तो उसने इमोशनल होकर बताया कि वैसे तो शादी की हर रस्म का अपना अलग महत्व होता है लेकिन मेहंदी की रस्म यह महसूस कराती है कि लड़की के हाथों पर लिखा गया नाम ही अब उसका सबकुछ है.
मेहंदी फंक्शन चल ही रहा था कि देव ने वसु के लिए ‘तेनु लेके मैं जावांगा…’ सौंग पर सरप्राइज डांस परफौर्म किया जिसे देख कर वसु और औडियंस दोनों ही शौक्ड रह गए थे. डांस के साथ ही इस सुहानी शाम का सफर समाप्त हुआ. इस कपल की कहानी को जानने के लिए देखें ‘वसुधा’ ज़ी टीवी पर रोज रात 10 बजे.