बौलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) जो अपनी खूबसूरती के लिए अभिनय से ज्यादा जानी जाती हैं. उनका खेल से गहरा नाता रहा है. फिर चाहे वह खेल क्रिकेट का हो या फुटबौल का. उर्वशी रौतेला इन खेल के खिलाड़ियों पर प्यार लुटाती नजर आती हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर सामने आया है. फिलहाल ऐक्ट्रैस का नाम फुटबौल प्लेयर के साथ जुड़ रहा है.

खबरों के अनुसार आजकल उर्वशी रौतेला की दोस्ती अरबपति फ्रेंच फुटबौलर करीम बेनजेमा के साथ खूब निभ रही है . हालांकि उर्वशी रौतेला ने फुटबौलर करीम को सिर्फ अच्छा दोस्त बताया है . लेकिन साथ ही उन्होंने इस फुटबौलर की तारीफ में कसीदे पढ़ने में भी कसर नहीं छोड़ी. एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने फुटबौल प्लेयर करीम के साथ न सिर्फ अपनी दोस्ती को कबूल किया. बल्कि यह भी कहा कि वह इस प्लेयर से बेहद प्रभावित है.

क्योंकि फुटबौल प्लेयर करीम न सिर्फ अनुशासित है बल्कि लोगों की कद्र करना भी जानते हैं, मेरी नजर में वह दुनिया के सबसे टौप फुटबौलर्स में से एक हैं. उनका दिमाग बहुत तेज दौड़ता है. मुझे उनकी सोच भी बहुत पसंद है. मुझे वह एकदम शानदार आदमी लगते हैं. जब एक इंटरव्यू के दौरान ऊर्वशी से शादी के लिए परफैक्ट हसबैंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वही सारी क्वालिटी बताई जो फुटबौलर करीम में नजर आती हैं. उनके अनुसार उन्हें ऐसे लोग बहुत पसंद हैं स्पेशली शादी के लिए, जो फेमस हो और अच्छे इंसान हो और अगर स्पोर्ट्समैन हो तो और अच्छा है.

उर्वशी रौतेला की इन बातों से यह तो समझ आ ही गया कि उनका फुटबौल प्लेयर करीम पर कितना क्रश है. पिछले दिनों उर्वशी रौतेला की अरबपति फ्रेंच फुटबौलर करीम बेनजेमा के साथ कई फोटोज इंटरनेट पर भी वायरल भी हुई है, इसके बाद इस खबर ने और तूल पकड़ा है. गौरतलब है इससे पहले उर्वशी रौतेला का नाम इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ा था. दोनों का लव हेट रिलेशनशिप हमेशा चर्चा में रहा है. उर्वशी रौतेला के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल घुसपैठिया फिल्म में नजर आई है .

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...