वेलेंटाइन (Valentine) वीक चल रहा है, जिसमें हर कोई नए-नए तरीके से इसे सेलिब्रेट कर रहा है. वहीं बौलीवुड (Bollywood) की बात करें तो फिल्मी सितारों के लिए भी यह खास है. आज हम आपको बताएंगे कि क्या कहना है फिल्मी सितारों का प्यार के इस खास दिन के बारे में कहना…

1. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

स्कूल के दिनों में मुझे ये दिन बहुत पसंद था. तब किसको गुलाब का फूल मिलेगा, कौन किसको किस तरह से प्रपोज करेगा, आदि कई सवाल सबके मन में होते थे, जिसे सभी एन्जॉय करते थे. मुझे एक बार किसी ने एक परफ्यूम दिया था. मैं बहुत खुश हो गयी थी और 10 दिन में लगाकर ख़त्म भी कर दिया था. इसे मनाना बहुत जरुरी है. इसे अच्छी तरह लव्ड वन, परिवार और दोस्तों के साथ मनाये. अपने सभी प्यारे लोगों को उपहार, लेटर, कार्ड आदि सब दें.

 

View this post on Instagram

 

best boys (& good girl) ??

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले ताजमहल पहुंचे सारा और कार्तिक, दिए ऐसे रोमांटिक पोज

2. विकी कौशल (Vicky Kaushal)

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

प्यार जिंदगी की सबसे खूबसूरत एहसास है, जिससे किसी को खुद की जिंदगी प्यारी लगती है. मेरे लिए केवल वेलेंटाइन डे को ही नहीं, हर दिन इसे मनाया जाना चाहिए. मेरे माता-पिता, दोस्तों, रिश्तेदारों सभी से मुझे प्यारा रिश्ता बनाएं रखने की जरुरत है और उनके साथ मैं कभी भी समय बिता सकता हूँ. मेरे जीवन को खुशियों से भरने वाले यही लोग है, जिनसे मैं हमेशा प्यार करता रहूँगा. रिलेशनशिप पर मैं विश्वास नहीं करता.

3. राधिका आप्टे (Radhika Apte)

 

View this post on Instagram

 

@itsvijayvarma photography ??

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

मैंने कभी वैलेंटाइन डे नहीं मनाया, क्योंकि मेरे पार्टनर मुझसे दूर रहते है और मेरे काम की व्यस्तता की वजह से ऐसा नहीं हो पाया, लेकिन जब भी हम मिलते है वह दिन मेरे लिए खास होता है और हम दोनों उसे एन्जॉय करते है.

4. रीम शेख (Reem Sheikh)

प्यार मेरे लिए एक दूसरे को सम्मान देना है. आजकल कम है, क्योंकि डिवोर्स आजकल बहुत साधारण हो चुका है. इसमें बुराई और अच्छाई दोनों ही है. पहले लोग गंदे रिश्ते से न निकलकर उसे सहते रहते थे, जो गलत थी. अब रिश्तों के मायने बदल चुके है. रिश्ते जल्दी टूट जाते है. मेरे हिसाब से कोई भी रिश्ता दोस्त, गर्ल फ्रेंड, बॉय फ्रेंड आदि सबमें एक दूसरे के प्रति रेस्पेक्ट होने की जरुरत है.

5. रिंकू राजगुरु (Rinku Rajguru)

प्यार सबसे उपर है, इसका एहसास माता-पिता, भाई बहन, दोस्त आदि सभी के साथ होता है. जितना प्यार आप लोगों को करेगे, उतना ही प्यार आपको भी मिलेगा.मेरे लिए वैलेंटाइन डे हर दिन मनाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले हुआ जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का ब्रेकअप, जानें क्या है वजह

6. शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi)

 

View this post on Instagram

 

FRAGILE ⚠️ Like a bomb. ?

A post shared by Shivaleeka Oberoi (@shivaleekaoberoi) on

प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है, जिससे सारे इमोशन जुड़ते है, लेकिन अगर ये न मिले या एक तरफ़ा हो तो दिमाग का प्रयोग यूथ को करने की जरुरत होती है. जबरदस्ती किसी से प्यार नहीं किया जा सकता. अगर ये न भी मिले तो ये दुनिया का अंत नहीं होता. मेरी लाइफ में प्यार से अधिक मेरा कैरियर है. अगर जीवन में कुछ गलत भी हो जाय, तो परिवार के साथ अपनी बातें शेयर करें. परिवार हमेशा सहयोग देती है और आप मानसिक स्थिति से उबर सकते है. इससे सही हल निकलता है. अपने दिमाग को मजबूत बनाने और प्रैक्टिकल होने से, रास्ता प्यार का हो या कैरियर का चलना आसान हो जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...