Valentine’s Special : किसी शायर ने खूब कहा है,’यह इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजिए, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है…’ कहने का मतलब यह कि आज स्वार्थ से भरी दुनिया में वैसे तो हर इंसान अपनेआप से ही प्यार करता है लेकिन अगर यही प्यार आप को किसी और से हो जाए तो उस के बिना जीना मुश्किल हो जाता है. उस को देखे बिना चैन नहीं आता और उस को पाना भी मुश्किल ही हो जाता है क्योंकि जरूरी नहीं है की जिस से हम सच्चा प्यार करें वह हमें मिल ही जाए और अगर वह मिल भी गया तो हमेशा के लिए टिक जाए क्योंकि आज के दौर में प्यार पाना जितना मुश्किल है उस प्यार को जिंदगीभर निभा पाना उस से भी ज्यादा मुश्किल है.
कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि आज के दौर में अगर लैला मजनूं शीरीं फरहाद होते और उन की शादी हो गई होती तो वे भी अपने हक के लिए लड़ाईझगड़ा कर रहे होते. यानि जिस तरह दूर के ढोल सुहावने होते हैं उसी तरह जब तक शादी नहीं होती तब तक प्यार में प्रेमी को अपनी महबूबा चांद की तरह लगती है, लेकिन शादी होते ही वह सूर्यमुखी और ज्वालामुखी लगने लगती है. लेकिन बावजूद इस के प्यार में कोई कमी नहीं आती क्योंकि पतिपत्नी का यह भी मानना है कि प्यार और तकरार अपनों के बीच ही होती है.
प्यार और तकरार हलकेफुलके लड़ाईझगड़े तक ही सीमित रहें तब तक तो ठीक है लेकिन अगर इस में ‘हम’ की जगह ‘मैं’ आ जाए यानि ईगो आ जाए तो उस प्यारभरी शादी को तलाक तक बदलने में ज्यादा वक्त नहीं लगता. फिर चाहे वह रितिक रोशन और सुजैन खान हों, जिन का बचपन का प्यार तलाक में बदल गया या फिर मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान ही क्यों न हों, जिन्होंने काफी साल साथ में रहने के बाद तलाक ले लिया.
जो प्रेमी जोड़े प्यार में जान देने को तैयार थे वे शादी के बाद जान छुड़ाने में लगे हैं. लेकिन यह प्यार का एक पहलू है, हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता. प्यार को ले कर हर किसी की सोच एकजैसी नहीं होती. बौलीवुड में ही कई ऐसे जोड़े हैं जिन्होंने अपने प्रेमी से शादी की और अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं.
कुछ मशहूर सैलिब्रिटीज ऐसे भी हैं जिन्होंने एक बार प्यार में पड़ने के बाद और उस में असफल रहने के बाद पूरी जिंदगी किसी और से शादी ही नहीं की क्योंकि उन को कोई और पसंद ही नहीं आया जबकि उन के इर्दगिर्द खूबसूरत चेहरों की भरमार है और इन सैलिब्रिटीज की लोकप्रियता के चलते कोई भी शादी करने को तैयार है. लेकिन ये सच्चे आशिक कभी अपने प्यार को भुला नहीं पाए और आजीवन कुंआरे ही रहे.
पेश हैं, रोमांस और प्यार करने वाले प्रेमियों और आशिकों के लिए फरवरी महीने में वैलेंटाइन डे को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे आशिकों पर एक नजर जो प्यार में या तो सफल रहे या असफल, लेकिन हमेशा प्यार में जरूर रहे.
बौलीवुड के प्रेमी जोड़े जिन्होंने प्यार में सफलता पाई और जिंदगीभर प्यार को निभाया
बौलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान ने गौरी से प्रेमविवाह किया और जिंदगीभर साथ निभा रहे हैं। दिलीप कुमार सायरा बानो, नीतू सिंह ऋषि कपूर, धर्मेंद्र हेमा मालिनी, कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुष्का शर्मा विराट कोहली, अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय, सोनाक्षी सिन्हा जहीर खान, रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट रणबीर कपूर, विकी कौशल कैटरीना कैफ, रितेश देशमुख जेनेलिया डिसूजा आदि कई जोड़ियां हैं जो अपने प्यार को पा कर शादी की मंजिल तक पहुंचे.
बौलीवुड के सितारे जिन्होंने प्यार के नाम कर दी पूरी जवानी और कभी शादी के बंधन में नहीं बंधे
किसी से सच्चा प्यार करना या किसी का सच्चा प्यार पाना अगर एक भावनात्मक रिश्ता है तो उसी प्यार की खातिर अपनी जिंदगी दांव पर लगा देना और किसी और को नापसंद करना एक ऐसा सच्चा प्यार है जो न सिर्फ दुख देता है, बल्कि किसी भयानक बीमारी की तरह मरते दम तक साथ भी रहता है.
ग्लैमर और खूबसूरती से भरे बौलीवुड में कई ऐसे सैलिब्रिटीज भी हैं जिन्होंने प्यार में मिली असफलता के चलते कभी किसी और से शादी नहीं की बल्कि अपनी पूरी जिंदगी अपने प्यार के लिए कुरबान कर दी, जैसे काफी सालों पहले निर्माता निर्देशक ऐक्टर गुरुदत्त ने वहीदा रहमान के प्यार में पड़ने की वजह से और प्यार में असफल होने की वजह से आत्महत्या कर ली थी. इसी तरह सुलक्षणा पंडित ने संजीव कुमार के प्यार में पड़ कर और कल्पना अय्यर ने अमजद खान के प्यार में अपना पूरा जीवन तबाह कर लिया था और उन के ही नाम पर विधवा की तरह पूरी जिंदगी गुजार दी.
इसी तरह अभिनेत्री परवीन बौबी ने डाइरैक्टर महेश भट्ट के प्यार में पड़ कर अपनी जिंदगी बरबाद कर ली थी. खबरों के अनुसार निर्माता निर्देशक करण जौहर ट्विंकल खन्ना से प्यार करते थे। शादी न होने की वजह से करण जौहर ने किसी और से शादी नहीं की. इसी तरह संजय लीला भंसाली, जो एक मशहूर निर्माता निर्देशक हैं, भी किसी लड़की के प्यार में थे जिस से शादी न होने पर संजय लीला भंसाली ने पूरा जीवन कुंआरे रह कर ही गुजार दी.
इसी तरह सलमान खान ने कई बार प्यार किया फिर चाहे वे ऐश्वर्या राय हों, कैटरीना कैफ हों या संगीता बिजलानी. सलमान खान भी प्यार में असफल रहे और अभी तक कुंआरे घूम रहे हैं.
कंगना रनौत रितिक रोशन से प्यार करती थीं। उन को प्यार में धोखा मिला इसलिए अभी तक शादी नहीं कीं। इसी तरह रेखा ने अमिताभ बच्चन की खातिर, आशा पारेख ने नासिर हुसैन की खातिर पूरी जिंदगी अकेले ही काट दी.
एक एहसास है प्यार
इन सभी बातों से यही निष्कर्ष निकलता है कि प्यार में सफलता मिले या असफलता, लेकिन प्यार एक ऐसा एहसास है जिस से दूर नहीं रहा जा सकता क्योंकि यह दिल से दिल का रिश्ता है जो कभी भी कहीं भी हो सकता है. यह बिना तार का कनैक्शन है जो कब किस से जुड़ जाए पता ही नहीं चलता लेकिन यह दिल का कनैक्शन एक बार जुड़ गया तो मरने के बाद ही खत्म होता है.
शायद तभी तो कहते हैं कि यह इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजिए इक आग का दरिया है और डूब के जाना है.