स्टार प्लस के पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक-नायरा’ का धीरे-धीरे रोमेंस जहां फैंस को एंटरटेन कर रहा है तो वहीं शो में ‘कार्तिक’ की वाइफ यानी ‘वेदिका’ की दोबारा एंट्री होने वाली है. साथ ही ‘वेदिका’ अपनी एंट्री के साथ ही ‘नायरा’ के साथ कुछ ऐसा करेगी, जिससे ‘कार्तिक-नायरा’ के फैंस को झटका लगेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला ट्विस्ट…

‘नायरा’ से जलेगी ‘वेदिका’

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘वेदिका’ वापस लौट आएगी वहीं ‘कायरव’ के साथ ‘नायरा-कार्तिक’ की खुशी ‘वेदिका’ से देखी नही जाएगी और वह ‘नायरा’ से जलना शुरू कर देगी.

ये भी पढ़ें- ये TV एक्टर बनेगा ‘वेदिका’ का एक्स हसबैंड, ‘कार्तिक-नायरा’ की लाइफ में आएगा नया ट्विस्ट

‘नायरा’ को कहेगी ‘दूसरी औरत’

वापस शो में एंट्री के बाद ‘वेदिका’ का गुस्सा देखने लायक होगा. आने वाले एपिसोड में ‘वेदिका’ का गुस्से का लावा सबके सामने ही फट पड़ेगा और वो ‘नायरा’ के साथ बदतमीजी से बात करना शुरू कर देगी. साथ वह ‘नायरा’ को ‘दूसरी औरत’ तक कह देगी, जिसके बाद ‘कार्तिक’ ‘वेदिका’ पर नाराज होगा, लेकिन वह ‘वेदिका’ को रोक नही पाएगा.

‘वेदिका’ के ‘एक्स हस्बैंड’ की भी होगी एंट्री


‘ये रिश्ता…’ में अभी तक ‘वेदिका’ के पहले पति का चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन अब खबरें हैं कि जल्द ही ‘वेदिका’ के साथ शो में उसके एक्स हस्बैंड की भी एंट्री होते हुए दिखाई देगी. वहीं ‘एक्स हस्बैंड’ के रोल के लिए एक्टर फाइनल भी हो गया है. खबरों की मानें तो एक्टर नीरज मालवीय ‘वेदिका’ के पहले पति की भूमिका में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- क्या खत्म हो जाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की लव स्टोरी? ‘ये रिश्ता’ में आएगा बड़ा ट्विस्ट

बता दें, शो में इन दिनों ‘कायरव’ की ‘कार्तिक’ के लिए नाराजगी देखने को मिल रही है, जिसके चलते ‘कार्तिक’ ‘कायरव’ को मनाने के लिए नकली पापा के रूप में ‘जौली सिंह’ बनता हुआ नजर आ रहा है. वहीं मेकर्स ने हाल ही में खुलासा भी किया है कि वह शो में जल्द ही बड़ा लीप लेकर आने वाले हैं, जिसके चलते ‘कार्तिक और नायरा’ यानी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान शो से बाहर हो सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...