हाल ही में काफी समय बाद विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म भूल भुलैया 3 हिट हो गई. लेकिन इससे पहले 2024 में ही अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म दो और दो प्यार फ्लौप हो गई. 2 और 2 प्यार से विद्या बालन को बहुत उम्मीदें थी. क्योंकि उनकी नजर में दो और दो प्यार अच्छी फिल्म थी. लेकिन बौक्स औफिस पर धराशाई हो गई . उससे पहले भी उनकी कई सारी फिल्में बौक्स औफिस पर सफलता हासिल नहीं कर पाई.

जिसके चलते भूल भुलैया 3 से पहले विद्या बालन अपनी फ्लौप फिल्मों की वजह से इमोशनली बहुत दुखी थी. विद्या बालन के अनुसार उनकी जब भी कोई फिल्म फ्लौप होती थी तो अपने पति के सामने रोरो कर अपना दुख जताती थी. फिल्मों की लगातार असफलता ने उनको अंदर से तोड़ के रख दिया था. इसलिए उनको क्रिटिक रिव्यू पढ़ने में टेंशन होता था. जिसके चलते विद्या के अनुसार वह अपनी किसी भी फिल्म का फिल्म रिलीज से पहले या बाद में क्रिटिक रिव्यू नहीं पढ़ती है.

हालांकि उनके पिता सारे क्रिटिक रिव्यू की न्यूजपेपर या मैगजीन में छपी विद्या की फिल्मों की कटिंग जमा करके रखते हैं और अच्छे रिव्यू विद्या से पढ़ने के लिए भी बोलते हैं. लेकिन विद्या बालन अपनी फिल्म का कोई भी रिव्यू नहीं पढती क्योंकि विद्या के अनुसार उससे निगेटिव वाइब्स आते हैं जिसका फिल्म पर बुरा असर पड़ता है और खुद विद्या भी टेंशन में आ जाती है. इसलिए वह अपनी फिल्म का कोई भी रिव्यू नहीं पढ़ती. यहां तक की भूल भुलैया 3 की सफलता के बावजूद विद्या बालन ने कोई भी क्रिटिक रिव्यू नहीं पढ़ा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...