यामी गौतम और विक्रांत मैसे के अभिनय से सजी फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' को लेकर लंबे समय से कई तरह की अफवाहें गर्म रही हैं. पर अब तय हो गया है कि इस फिल्म का भी विश्व प्रीमियर 9 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' पर होगा.
'नेटफ्लिक्स' ने इसके प्रदर्शन की तारीख जारी करते हुए फिल्म को टीजर के साथ ही एक गाना "लोल"( LOL ) जी रिलीज किया है. इस गाने में पंजाबी धुनों पर यामी और विक्रांत ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. गीतकार कुणाल वर्मा के इस गीत को संगीत से संवारा है पायल देव ने. जबकि इस गीत को पायल देव ने स्वयं देव नेगी के साथ स्वर बध्द किया है .
रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म की कहानी के केंद्र में दिल्ली की लड़की गिन्नी (यामी गौतम) है. गिन्नी के सिर पर प्यार का भूत सवार है. उनकी मां ने गिन्नी की शादी सनी(विक्रांत मैसे) से तय की है, पर यह जोड़ी साधारण नहीं है. इसमें कई मोड़ आने वाले हैं .क्योंकि मां द्वारा शादी तय किए जाने पर गिन्नी, सनी से मिलती है, पर गिन्नी, सनी को अस्वीकार कर देती हैं. फिर सनी, गिन्नी की मां के साथ मिलकर कैसे गिन्नी का प्यार जीतता है.
ये भी पढ़ें- BB14: सिद्धार्थ के बाद घरवालों को झटका देते नजर आईं हिना और गौहर खान, प्रोमो वायरल
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "गिनी वैसे सनी" के गाने के शीर्षक "लोल"( LOL) से ही पता चलता है कि यह बहुत ही मजेदार और हास्यप्रद गाना होगा. फिल्म की कहानी और स्थिति को ध्यान में रखते हुए पायल देव ने इस गाने को कंपोज किया है, जो इस गाने को और भी धमाकेदार बनाता है.