Vikrant Massey Love Story : साल 2023 में ब्लौकबस्टर फिल्मों में शामिल है ’12 वीं फेल’ में लीड ऐक्टर का किरदार निभाने वाले विक्रांत मेसी काफी फेमस हुए. इस फिल्म से इन्हें सुपरस्टार का दर्जा मिला. अब 37 साल के इस ऐक्टर ने अपनी एक पोस्ट से सबको हैरान कर दिया है.
विक्रांत मेसी ने आज यानी 2 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐक्टिंग करियर से रिटायरमेंट लेने की जानकारी दी है, जिससे फैंस चौंक गए हैं. यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए विक्रांत मेसी ने लिखा है, “पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय अद्भुत रहा है. मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसेजैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को संभालूं और घर वापस लौट जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर. और एक अभिनेता के तौर पर भी.” रेड हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ ये पोस्ट शेयर किया.
इस पोस्ट पर फैंस और सेलिब्रिटी लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैंस ने लिखा, क्या? इसका क्या मतलब है. एक यूजर ने लिखा, उम्मीद है कि यह सच नहीं होगा..
आपको बता दें कि विक्रांत कुछ समय पहले ही पिता बने हैं. इनकी पत्नी का नाम शीतल ठाकुर है. दोनों की शादी को 2 साल हुए है, मगर ये दोनों बहुत सालों से साथ हैं. इनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है…आइए जानते हैं…
‘मिर्जापुर’ ऐक्टर विक्रांत ने अपने इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ के बारे में बात की थी. उन्होंने अपने लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया कि इनकी मुलाकात कैसे हुई? एक रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर की पहली मुलाकात मुंबई में उनके दोस्त की वजह से हुई थी. दरअसल, ‘12वीं फेल’ स्टार विक्रांत ने एक दोस्त शीतल को मन ही मन चाहते थे और वो चाहते थे कि विक्रांत उन दोनों को मिलाने में हेल्प करें. विक्रांत ने कहा कि वो करवा देंगे, दोस्त और शीतल उनके घर गए. विक्रांत ने पहली बार यहां शीतल ठाकुर को देखा.
दोतीन मुलाकातों के बाद विक्रांत को शीतल पसंद आने लगी और उन्होंने अपने दोस्त की ही गर्लफ्रैंड को प्रपोज कर दिया. शितल भी उन्हें पसंद करने लगी थी. लेकिन विक्रांत को अपने दोस्त के लिए बुरा लग रहा था. लेकिन जब उसने ये देखा कि दोनों एकदूसरे को पसंद करते हैं तो वह दूर हो गया.इस तरह शुरु हुई विक्रांत और शीतल की प्रेम कहानी.
क्या आप जानते हैं, विक्रांत मेसी की पहली सैलरी कितनी थी ? उन्हें पहली सैलरी के तौर पर 800 रुपये मिले थे. लेकिन इस समय विक्रांत लाखों रुपए का चार्ज लेते हैं. रिपोर्ट के अनुसार विक्रांत की कुल संपत्ति 20-26 करोड़ है. सूत्रों के मुताबिक, ऐड शूट के लिए विक्रांत 40-50 लाख रुपए फीस लेते हैं. तो वहीं फिल्मों के लिए 2 करोड़ रुपए वसूलते हैं.