आज के समय में सच बोलना या सच दिखाना सबसे मुश्किल काम है. क्योंकि कोई सच सुनना नहीं चाहता, और अगर सच दिखाने की कोशिश की जाए तो उसकी जान के लाले पड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हाल 12 वीं फेल से प्रसिद्ध एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का है. बोल्ड और ब्यूटीफुल निर्मात्री एकता कपूर जो किसी के बाप से नहीं डरती की जल्द ही 15 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' जो एक सच्ची घटना पर आधारित है रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म उन दिनों की है जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
फिल्म साबरमती ट्रेन के ऊपर आधारित है जिसको लेकर कहा जाता है कि किन्हीं कारणों से उस ट्रेन को जलाया गया था. उस समय की मीडिया ने इस घटना को दर्शकों को दूसरे तरीके से दिखाया जिसमें ट्रेन को जलाया नहीं बदली बल्कि जल गई है ऐसा दर्शाया गया. लेकिन 22 साल बाद एकता कपूर ने इस विषय को फिर से उठाया अपनी फिल्म के जरिए सच्चाई दिखाने की कोशिश की. क्योंकि फिल्म मौजूदा राजनीतिक पार्टी के खिलाफ है और इस फिल्म में मीडिया को गलत ठहराया गया है. इसलिए विक्रांत मैसी जो फिल्म के हीरो हैं उनको लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है.
विक्रांत मैसी के अनुसार 27 फरवरी 2002 को साबरमती ट्रेन में उस दौरान जो हुआ हमने वही फिल्म में दिखाया है. मैं ऐक्टर हूं, मैंने अपना काम किया, सच है या झूठ यह जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पता चलेगा. हम कलाकार हैं हम कहानी बोलते हैं , लोग क्या सोचते हैं क्या बोलते हैं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है इस फिल्म में हमने वही दिखाया है जो उस दौरान हुआ था.