रिलीज इयर – 2019

क्रिएटर- रजनीश लाल

कास्ट–  नवीन कस्तूरिया, श्रवण रेड्डी, मंदिरा बेदी, सहाना गोस्वामी

जोनर– ड्रामा, कौमेडी

एमएक्स प्लेयर की ओरिजिनल सीरीज थिंकिस्तान दो लड़कों हेमा और अमित के इर्दगिर्द घूमती है जो कौपी राइटर बनने के लिए अपने-अपने शहर से बौम्बे आए हैं. स्टोरी 1996 के बौम्बे को दिखाती है जिस मे एक विज्ञापन एजेंसी एमएमटीसी किस तरह उस समय में एड क्रिएट करती है और किस तरह हेमा और अमित खुद को इस में फिट बैठा पाते हैं की कहानी है.

प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ का तड़का बहुत अच्छा है. यह एक फ्रेश कंटेंट है जो हर युवा को एक ताजगी भरे कंटेंट का मजा दिलाती है. एक तरफ जहां हेमा अपनी इंग्लिश, पर्सनैलिटी और चार्म से सभी के दिलों में जगह बना लेता है वहीँ दूसरी तरफ शांत और हिंदीभाषी झिझक भरे अमित को दिखाया गया है जो इस चमचमाती दुनिया का हिस्सा बनने में मुश्किलों का सामना करता है.

हेमा और अमित की दोस्ती और औफिस में होने वाले भेदभाव को क्रिएटिव तरीके से दिखाया गया है. हालांकि, सीजन की शुरुआत करियर ओरिएंटेड है तो एंडिंग थोड़ी अब्रप्ट भी लगती है. फिर भी इसे देखना तो बनता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...