वक्त के साथ बहुत कुछ बदला है. कल तक 31 दिसंबर की रात देश के पांच सितारा होटलों में फिल्मी सितारे नाच गाना करते हुए आम लोगों और अपने प्रशंसकों के साथ नव वर्ष का आगाज किया करते थे. मगर अब वक्त बदल गया है. अब ज्यादा दिग्गज फिल्मी सितारे अपने परिवार के साथ क्रिसमस और नए वर्ष की छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जाने लगे हैं. इस वर्ष भी लोग 2020 का आगाज करने के लिए कई देशों में जा चुके हैं. आइए देखें कौन कहां गया है.
हुमा कुरेशी पहुंची प्रागः
हुमा कुरेशी अपनी सहेलियों संग प्राग,अम्सर्टडम और पेरिस की ात्रा पर हें.वह दस जनवरी तक मुंबई वापस लौंटेंगी.
इमरान पहुंचे अम्सटर्डमः
पोलैंड में अपनी फिल्म ‘‘चेहरे’’की शूटिंग पूरी करते ही अभिनेता इमरान हाशमी अपनी पत्नी व बेटे के संग अम्सटर्डम पहुंच चुके हैं, जहां वह पांच जनवरी 2020 तक रहेंगें.
मनाली पहुंची कंगनाः
कंगना रानौट अपनी बहन रंगोली चंदेल के संग मनाली पहुंच गयी हैं. कंगना ने मनाली में ही अपना बंगला बनवाया है. रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कंगना संग मनाली की तस्वीरें डालकर इसकी सूचना दी है.
दुबई पहुंचे परिवार संग संजय दत्त
संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त, बेटे शहरान व बेटी इकरा संग दुबई पहुंच गए हैं.
अक्षय कुमार पहुंचे केप टाउनः
अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा के साथ केप टाउन में हैं. उनका बेटा आरव भी वहीं लंदन से आकर मिला 28 दिसंबर है. ज्ञातब्य है कि अक्षय कुमार का बेटा आरव लंदन पढ़ाई कर रहा है.
कियारा अडवाणीः
View this post on Instagram
Monochrome or Gold.. Keepin’ it Bold? @lakshmilehr @makeupbylekha @aasifahmedofficial @savar_9
कियारा अडवाणी भी अपने दोस्तों के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुकी हैं. सूत्र बता रहे हैं कि वहां पर उनके परिवार के लोग भी मिलेंगे.
परिणीति पहुंची यूरोपः
घूमने की शौकीन परिणीति चोपड़ा पिछले वर्ष शूटिंग में व्यस्तता के चलते घूमने नहीं जा पायी थी.इस बार वह अपने दोस्तों के संग यूरोप की सैर पर निकली हैं. सूत्रों के के अनुसार परिणीति चोपड़ा छह जनवरी तक यूरोप की यात्रा करेंगी. इस दैरान वह बुद्धापेस्ट, औस्ट्रिया व म्यूनिख की सैर करेंगी.
यामी गौतम पहुंची चंडीगढ़ः
View this post on Instagram
My happy place needs no filter , n me in no make-up? #home #winters #chandigarh ?
यामी गौतम अपने परिवार के साथ क्रिसमस और नए वर्ष का जश्न व छुट्टियां मनाने के लिए सात जनवरी तक चंडीगढ़ में रहेंगी.
करीना कपूर फैमिली संग पहुंची स्विट्जरलैंड
एक्ट्रेस करीना कपूर खान स्विट्जरलैंड में पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर और बहन करिश्मा कपूर के साथ वेकेशन एन्जौय कर रही हैं.
राधिका आप्टे अपने पति के पास पहुंची लंदनः
क्रिसमस और नए साल का जश्न अपने पति बेनेडिट टेलर संग मनाने के लिए लदंन के अपने घर पहुंच गयी हैं. ज्ञातब्य है कि राधिका आप्टे के पति ब्रिटिश म्यूजीशियन हैं और लंदन में ही रहते हैं.
सारा अली खान चली दोस्तों के साथः
सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ नहीं, बल्कि अपनी हम उम्र सहेलियों के साथ विदेश की यात्रा पर निकली हैं. उन्होने देश का नाम छिपाया है. मगर उस देश के किसी स्थल पर जाकर सहेलियों संग स्वीमिंग पुल के अंदर मजा लेने की कुछ तस्वीरें जरुर सोशल मीडिया पर डाली हैं. कुछ लोगों का मानना है कि वह मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं.
पत्रलेखा संग राज कुमार राव की यूरोप यात्राः
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राज कुमार राव अपनी प्रेमिका पत्रलेखा संग दस दिन की यात्रा पर यूरोप पहुंच गए हैं. वह दस दिनों के अंदर स्विटजरलैंड और फ्रांस में रहेंगे.
दुबई में हैं अनन्या पांडेः
अपने कैरियर की पहली फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’’ से लोकप्रियता बटोर चुकी अनन्या पांडे दुबई में मौज मस्ती कर रही हैं. अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर दुबई में इंज्वौय करते हुए तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में सफेद पोशाक में वह काफी हॉट लग रही हैं.
तापसी पन्नू पहुंची मौरीशसः
तापसी पन्नू नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए मॉरीशस गयी हैं.सूत्र बताते हैं कि वह अपने साथ अपनी बहन व माता पिता को भी लेकर गयी हंै और दो जनवरी तक मॉरीशस में ही रहेंगी.
देओल परिवार लंदन से नार्वेः
धर्मेंद्र और सनी देओल का पूरा परिवार पहले लंदन गया और वहां पर क्रिसमस मनाया.अब यह सभी नए साल का जश्न मनाने के लिए नार्वे पहुंचे हैं.
रितिक रोशनः
हर बार की तरह इस बार भी रितिक रोशन अपने दोनों बेटों ह्रेहान व हरीधान के अलावा कजिन पशिमा के साथ फ्रांस पहुंच गए हैं. वहां पर वह स्काइंग भी करने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार पांच जनवरी तक वापस मुंबई पहुंचेंगे.
आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा संग पहुंचे बहामास
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा संग छुट्टियां मनाने के लिए बहामास पहुंच गए हैं. इन्होंने सोशल मीडिया पर वहां से जो तस्वीरें डाली हैं, उसमें आयुष्मान खुराना बिना शर्ट पहने हुए हैं, जबकि ताहिरा ने नीले और सफेद प्रिंटेड टू पीस वाली पोशाक पहनी है.
दिशा पटनी पहुंची जापान
दिशा पटनी जापान में छुट्टियां मना रही हैं.वह दो जनवरी के बाद वापस लौटेंगी.