खुबसूरत, हंसमुख और स्पष्टभाषी अभिनेत्री शालिनी पांडे ने तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों से अभिनय की शुरुआत की हैं. उनकी तेलगू फिल्म अर्जुन रेड्डी उनकी पहली सफल फिल्म रही, जिससे उन्हें अभिनय इंडस्ट्री में जगह मिली. उन्होंने तमिल फिल्में भी की है. उनकी हिंदी फिल्म जयेशभाई जोरदार है, जिसमे उन्होंने मुद्रा पटेल की भूमिका निभाई है.
शालिनी ने अपने करियर की शुरुआत मध्यप्रदेश के जबलपुर के एक थिएटर ग्रुप से की थी. उन्होंने 2017 में विजय देवरकोंडा के साथ तेलगू फिल्म अर्जुन रेड्डी से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की. इसमें उन्होंने तेलगू भाषा न जानते हुए भी अपनी डबिंग खुद की. फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही और और उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस तेलगू फिल्म का अवार्ड मिला. इसके बाद वह 2018 में हिंदी फिल्म मेरी निम्मो में एक कैमियो भूमिका में दिखाई दीं. अभी वह कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर रही है. उन्होंने गृहशोभा के लिए खास बात की आइये जाने उनकी कहानी उनकी जुबानी. नई प्रोजेक्ट के बारें में शालिनी का कहना है कि अभी एक प्रोजेक्ट की शूटिंग चल रही है. एक कम्पलीट हो चुकी है, जो अगले साल रिलीज होगी.
मिली प्रेरणा
एक्टिंग में आने की प्रेरणा के बारें में शालिनी का कहना है कि मेरे परिवार में कोई भी अभिनय फील्ड से नहीं है. अधिकतर इंजिनियर है, लेकिन मैं जबलपुर की हूँ, इसलिए मेरे परिवार की इच्छा थी मैं अच्छी पढ़ाई कर लूँ और मुझे याद भी नहीं है कि किस क्षण मुझे लगा कि मुझे अभिनय ही करना है, लेकिन थोड़ी बड़ी होने पर, थिएटर से जुड़ने पर महसूस हुआ कि मुझे अभिनय करना पसंद है, ये मुझे ख़ुशी देती है. केवल एक ही नहीं बल्कि किसी की भी परफॉरमेंस को करने की इच्छा होती थी. स्कूल में कभी किसी फ्रेंड ने भी नहीं कहा कि मैं एक्ट्रेस जैसी दिखती हूँ या एक्टिंग कर सकती हूँ, क्योंकि तब मैं स्पोर्ट्स में काफी रूचि रखती थी. पढाई में ध्यान भी तब कम था. कॉलेज के दौरान मुझे एक्टिंग का अनुभव हुआ, इससे पहले मैं बहुत झल्ली थी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन