टीवी का मचअवेटेड रियलिटी शो बिग बौस सीजन 13 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. सलमान खान एक बार फिर रिएलिटी शो बिग बौस के साथ टीवी पर वापस आ गए हैं. सलमान खान इस शो को पिछले 10 सीजन से होस्ट कर रहे हैं. बिग बौस सीजन 13 के घर में टीवी स्टार रश्मि देसाई ने भी प्रवेश किया. वहीं घर पहुंचते ही उन्होंने शादी को लेकर कईं खुलासे किए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर…
बौयफ्रेंड से शादी कर सकती हैं रश्मि
एक रिपोर्ट के ऐसी सूचना दी गई थी कि ‘उतरन’ एक्ट्रेस रश्मि अपने बौयफ्रेंड अरहान खान के साथ घर के अंदर शादी कर सकती हैं. लेकिन एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने घर के अंदर उनके शादी करने की अफवाहों को बकवास बताया है. मालूम हो कि शो का पहला एपिसोड रविवार को प्रसारित हुआ था. वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अरहान भी कुछ सप्ताह के बाद कथित तौर पर घर में प्रवेश करेंगे.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta: सबके सामने ‘नायरा’ को खरी खोटी सुनाएगा ‘कार्तिक’, होगा ये बड़ा हादसा
मूडस्विंग्स पर कंट्रोल करने को लेकर कही ये बात
घर में प्रवेश करने को लेकर रश्मि ने बताया था कि वे काफी घबराई हुई थीं, वहीं वह उत्साहित भी थीं. हालांकि रश्मि ने यह भी बताया कि घर के अंदर जाना आसान नहीं था. रश्मि ने कहा कि वहां जाना आसान नहीं होगा, लेकिन मेरा मानना है कि मेरी यात्रा मजेदार होगी. इस शो के प्रतिभागी रह चुके लोगों ने बताया कि जब आप शो में जाओगी तो आप अपने मूड स्वींग्स और अपनी भावनाओं पर काबू करना सीख जाओगी. रश्मि ने आगे कहा कि मेरे ख्याल से वो शानदार चीज होगी. ये आपको मजबूत इंसान बनाएगी.
ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: ग्रेंड प्रीमियर के साथ ही शुरू हुई कंटेस्टेंट की नोक-झोक
शादी की खबरों को बताया था अफवाह
रश्मि ने कहा कि मैं वास्तव में जानना चाहती हूं कि ऐसी अफवाहें कौन फैला रहा है. मैं जिम्मेदार महिला हूं और मुझे पता है कि निर्णय कैसे लिया जाता है. मुझे समझ नहीं आता है कि आखिर कुछ लोग ऐसा क्यों करते हैं. यह बहुत ही बकवास अफवाह है. शादी काफी खूबसूरत चीज होती है. अगर मैं शादी करती हूं, तो मैं लोगों को अच्छी तरह से सूचित करुंगी. मैं कोई अपराध नहीं कर रही हूं.