टीवी के पौपुलर एक्टर मोहसिन खान और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के शो ने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं, जिसके कारण शो की पूरी टीम जश्न के मूड में हैं. हाल ही में शो के सेट से पार्टी की कुछ फोटोज वायरल हुई हैं, जिसमें मोहसिन और शिवांगी केक काटते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन और शिवांगी के सेलिब्रेशन की खास फोटोज….

फैस के फ्लावर बुके के साथ दिखे शिवांगी और मोहसिन

शो के 1000 एपिसोड पूरे होने की खुशी में मोहसिन और शिवांगी के फैंस ने फ्लावर बुके भेजा, जिसके साथ दोनों स्टार्स ने फोटो खिंचवाई. इसी के साथ सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही भी मोहसीन और शिवांगी के साथ नजर आए.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: हम सबमें बसती है एक ‘मेहर’

औनस्क्रीन फैमिली के साथ नजर आए दोनों स्टार्स

शिवांगी जोशी जहां मोहसिन से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रही थीं तो वहीं मोहसिन और शिवांगी अपने औनस्क्रीन परिवार के साथ के 1000 एपिसोड के पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाते हुए नजर आए.

शो के प्रोड्यूसर ने केक काटकर दी बधाई

 

View this post on Instagram

 

Celebration ? #1000episodeofkaira @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 #shivin #MohsinKhan #ShivangiJoshi #shivin #kaira #yrkkh

A post shared by KAIRA_SHIVIN (@rajkritika12) on

शो को मिल रही सफलता के लिए राजन शाही ने हर किसी को बधाई दी. मोहसिन और शिवांगी ने मिलकर प्रोड्यूसर साहब के साथ केक काटा.

फोटोज खिंचवाती नजर आईं शिवांगी

सेट पर शिवांगी जोशी केक की सेल्फी लेते हुए नजर आई. तो वहीं मोहसिन ने भी अपने औनस्क्रीन फैमिली के साथ खूब सारी फोटोज क्लिक करवाई.

बता दें, शो में जितनी मोहसिन और शिवांगी की जोड़ी हिट है तो रियल लाइफ में भी मोहसिन और शिवांगी की डेटिंग और ब्रेकअप की खबरें आती रहती हैं. वहीं अब देखना ये है कि क्या ये जोड़ी औन स्क्रीन से औफ स्क्रीन कपल बनते हैं या नही.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...