डांस रियलिटी शो और टीवी सीरियल से पहचान बना चुकी रीवा की राजकुमारी मोहेना कुमारी सिंह की हाल ही में पति सुयश रावत संग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मोहेना भले ही इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं, लेकिन वह अपनी शादी को लेकर आज भी सुर्खियों में है. वहीं पति सुयश में मोहेना का पूरी तरह से ख्याल रख रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना की ये खास फोटोज….

सुयश करते हैं मोहेना की फोटोज क्लिक

हाल ही में वायरल हुई फोटोज से साफ पता चल रहा है कि सुयश वाइफ मोहेना को पूरी तरह समय दे रहे हैं. साथ ही उनकी खुशी का भी ख्याल रख रहे हैं. दरअसल, मोहेना कुमारी की वायरल हुई सारी फोटोज उनके पति सुयश रावत ने ही क्लिक की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Have a caption for this one ? Picture credit – Photographer husband @suyeshrawat

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

ये भी पढ़ें- क्या टूटने वाला है एक और स्टार कपल का रिश्ता, 8 साल पहले हुई थी शादी

पत्नी के हर पल को कैमरे में कैद करते हैं सुयश

मोहिना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिनमें वह अकेले नजर आती हैं. लेकिन वह बात अलग है कि सुयश मोहेना कुमारी के साथ बिताए हर पल को कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं, जिसके लिए वह फोटोज खींचते रहते हैं.

पति के दिल की धड़कन हैं मोहेना कुमारी

 

View this post on Instagram

 

Absorbing the Beauty of Love and Light all around.

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

इन फोटोज को देख साफ पता लगता है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है कि स्टार रही मोहेना कुमारी अपने पति के दिल पर राज करती है.

ये भी पढ़ें- ये क्या मोहसीन को छोड़ एक-दूसरे के साथ डांस करती दिखीं पखुंडी और शिवानी, VIDEO वायरल

सिक्किम दौरे पर भी खींची फोटोज

 

View this post on Instagram

 

वसुधैव कुटुम्बकं

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

बीते दिनों जब अदाकारा अपने पति सुयश और फैमिली संग सिक्किम घूमने गई थीं, इस दौरान भी उनकी फैमिली के साथ वक्त बिताते हुए सुयश ने सारी फोटोज क्लिक की है. वहीं मोहेना कुमारी की नेपाली ड्रेस में फोटोज भी काफी वायरल हुई थीं.

बता दें, हाल ही में मोहेना अपनी घूंघट वाली फोटोज को लेकर काफी चर्चा में रही थीं, जिसके बाद मोहेना ना ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...