सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस मोहेना कुमारी (Mohena Kumari Singh) भले ही टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह आए दिन अपनी नई-नई फोटोज के चलते फैंस के बीच सुर्खियों में आ जाती हैं. हाल ही में पति सुयश रावत संग मोहेना पहाड़ों के नजारों का मजा लेती हुई नजर आईं, जिसकी फोटोज वह अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कर रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना सिंह की लेटेस्ट फोटोज…

देहरादून जा रही हैं Mohena Kumari Singh

मोहेना कुमारी ने अपने एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि वह पति सुयश संग  देहरादून जा रही हैं. इसी बीच वह अपने दोस्त यानी डौग के साथ फोटोज खिचवातीं नजर आईं, जिससे पता चल रहा है कि वह मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज

सैर करने के दौरान मोहेना कुमारी इंडियन लुक में नजर आईं. मोहेना ने व्हाइट रेड कलर का सूट पहना था, जिसमें वह बेहद सिंपल नजर आ रही थीं.  मोहिना कुमारी ने अपने सैर सपाटे की फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर की, जिसकी तारीफें सभी कर रहे हैं.

पहाड़ों पर घूमने की शौकीन हैं Mohena Kumari Singh

मोहिना कुमारी कई पहाड़ी इलाकों में घूम चुकी हैं, जिसमें उनका साथ दोस्त और पति सुयश देते हैं. वहीं शादी के बाद उनकी लाइफ रौयल की बजाय सिंपल हो गई है. लेकिन मोहेना कुमारी के टीवी छोड़ने के बावजूद अब भी उनकी फैन फॉलोइंग में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है.

बता दें, मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) हाल ही में मसूरी की सैर पर थीं. वहीं वेकेशन के हर पल को कैद करते हुए मोहेना ने ट्रैवलिंग के दौरान भी कई वीडियो बनाई, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...