टीवी एक्ट्रेस मोहेना सिंह की हाल ही में शादी हुई है, जिसकी फोटोज वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं. मोहेना की सगाई से लेकर बिदाई तक की हर रस्म में उनका लुक और उनकी खुशी साफ झलक रही थी. इसीलिए आज हम आपको उनकी सगाई से लेकर बिदाई तक की हर रस्म की फोटोज दिखाएंगे.

सगाई में कुछ यूं आईं थी नजर

टीवी एक्ट्रेस मोहेना अपनी सगाई की रस्मों में लाइट पिंक कलर के कौम्बिनेशन में नजर आईं थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- रिसेप्शन के बाद धूमधाम से हुई मोहेना कुमारी की विदाई, पति के साथ पहुंचीं ससुराल

 

View this post on Instagram

 

Your heart knows the way… Run in that direction. Rumi.

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on


हल्दी में था अलग लुक

मोहेना अपनी हल्दी की रस्म में पीले कलर के लहंगे के साथ फ्लावर ज्वैलरी में दिखीं थी, जिसमें उनकी लुक लोगों को सिपल के साथ-साथ एलिगेंट नजर आया था.

मेहंदी में भी सिंपल लुक में नजर आईं मोहेना

रीवा की राजकुमारी होने के बावजूद मोहेना सिंपल चीजों को कैरी करती हुईं नजर आ चुकी हैं. उनकी लुक किसी सिंपल लड़की के जैसा था, लेकिन उसमें भी वह राजकुमारी लग रही थीं.

शादी में दिखा शाही लुक

 

View this post on Instagram

 

The pillar of my identity. The Root of my existence. My Father. You are my everything. @maharaja_rewa Photography @shrirangswarge

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

मोहेना अपनी शादी में शाही लुक में नजर आईं थीं, रौयल फैमिली से होने के चलते रीवा की राजकुमारी मोहेना अपनी शादी के आउटफिट में रौयल टच देना नहीं भूली. इस लुक में भी उनकी सिम्पलीसिटी साफ झलक रही थी.

शादी के बाद कुछ ऐसी रही मोहेना की दिवाली

 

View this post on Instagram

 

My Precious ⭐️?

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

शादी के बाद मोहेना की पहली दिवाली बेहद खास नजर आई थी, जिसमें वह रौयल मांग टीका पहने लहंगे में नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

बिदाई पर इमोशनल हुईं मोहेना

हाल ही में मोहेना अपने ससुराल लौट गई हैं, वहीं उनकी विदाई की फोटोज भी वायरल हो रही हैं, जिनमें वह रौयल अंदाज में बिदा हुई थीं. इसी के साथ वह इमोशनल होती हुई नजर आईं थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...