स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों नायरा (Shivangi Joshi), त्रिशा को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है, जिसमें उसका साथ कार्तिक (Mohsin khan) दे रहा है. इसी कारण सिंघानिया हाउस में सीरियस माहौल बना हुआ है, लेकिन हाल ही में कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें नायरा (Shivangi Joshi), त्रिशा के गुनहगारों की औनस्क्रीन मां के संग फोटोज क्लिक करवातीं नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं नायरा की वायरल फोटोज…
मस्ती करते हुए फोटोज हुई वायरल
नायरा का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह त्रिशा के गुनहगारों की औनस्क्रीन मां यानी एक्ट्रेस शिल्पा एस रायजादा (Shilpa S Raizada) संग शो के सेट पर मस्ती करते हुए फोटोज क्लिक करवाती नजर आ रही हैं.
शिवांगी और शिल्पा के बीच बढ़ा प्यार
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और शिल्पा एस रायजादा (Shilpa S Raizada) की वायरल फोटोज में उनकी बौंडिंग साफ नजर आ रही है. साथ ही दोनों एक-दूसरे के साथ मिलकर जमकर पोज देती फोटोज क्लिक करवाती दिखीं, जिनमें से एक फोटोज में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) दुल्हन की तरह शरमाती हुई नजर आ रही हैं.
फैंस को पसंद आया शिवांगी का नया अंदाज
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का ऐसा खूबसूरत अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह उनकी फोटोज का कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
कार्तिक के साथ भी फोटोज क्लिक करवातीं दिखी नायरा
नायरा यानी शिवांगी(Shivangi Joshi) ने शिल्पा (Shilpa S Raizada) के साथ-साथ कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin khan) के साथ भी सेल्फी खिंचवाईं, जिसमें कार्तिक और नायरा (Shivangi Joshi) की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी.
बता दें, शो में जल्द ही नायरा के सामने लव-कुश की सच्चाई सामने आने वाली है कि त्रिशा को मोलेस्ट करने वाले वे दोनों ही हैं. अब देखना है कि लव-कुश का ये सच जानने के बाद नायरा क्या कदम उठाएगी.