टीवी के पौपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी हाल ही में मोहसिन खान के बिना पार्टी करती नजर आईं थी, लेकिन इस बार वह अपनी को स्टार पंखुड़ी के साथ डांस करती नजर आई हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर शिवांगी की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह को-स्टार पंखुड़ी संग डांस करती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी की वायरल वीडियो…

नायरा के साथ डांस करती दिखीं वेदिका

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि वेदिका यानी पंखुड़ी अवस्थी ने सीरियल को अलविदा कह दिया है, जिसके चलते शो के सितारों ने पंखुड़ी को फेयरवेल पार्टी दी. वहीं पंखुरी ने शिवांगी जोशी के साथ जमकर मस्ती भी की है. दोनों ने खूब सारे मजेदार वीडियो बनाए और कई फोटो भी क्लिक की.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: रानी ने शादी में पहना 18 किलो का लहंगा

पंखुड़ी ने कही ये बात

पंखुड़ी अवस्थी ने शो में उनके किरदार के बारे में कहा कि ये किरदार परमानेंट के लिए नहीं था. इसी के साथ ये भी कहा कि उनका किरदार सिर्फ तीन महीने के लिए ही था, लेकिन इसे 8 महीने तक खींचा गया. साथ ही शो में उनके सफर को लेकर कहा कि वह इस शो को अच्छे नोट पर छोड़ रही है और अब इस सीरियल के सभी कलाकार उनके लिए उनके परिवार जैसे ही है.

बौलीवुड फिल्म में आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

With the setting winter sun!

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuri313) on

पंखुरी जल्द ही बौलीवुड के हिट एक्टर में से एक आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह आयुष्मान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- क्या टूटने वाला है एक और स्टार कपल का रिश्ता, 8 साल पहले हुई थी शादी

बता दें, पंखुरी अपने सीरियल में वेदिका के किरदार के कारण काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. वहीं फैंस भी लगातार इस किरदार को खत्म किए जाने की मांग भी कर रहे थे. इसी कारण शो में पंखुड़ी के किरदार को खत्म करने के लिए फैंस मेकर्स को कह रहे थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...