सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही ‘कार्तिक और कायरव’ के बीच नफरत देखने को मिलने वाली है, जिसका अंदाजा शो के प्रोमो से लगाया जा सकता है. ‘नायरा-कार्तिक’ के फैंस भी इस ट्विस्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. वहीं अब शो के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ‘कार्तिक-नायरा’ और ‘कायरव’ दशहरा मनाते हुए नजर आने वाले हैं, लेकिन प्रोमो की खास बात इस सेलिब्रेशन में आने वाले ट्विस्ट से है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा इस सेलिब्रेशन में…

‘कार्तिक’ ने सौंपी ‘नायरा’ को कस्टडी

‘कार्तिक’ ने कोर्ट में ना सिर्फ ‘नायरा’ को ‘कायरव’ की कस्टडी सौंप दी बल्कि उसकी जमकर तारीफ भी की. ये सब देखकर ‘नायरा’ काफी इमोशनल होती हुई नजर आईं. वहीं ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ से माफी मांगते हुए नजर आया.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

‘कायरव’ का होगा बर्थडे सेलिब्रेशन

‘नायरा और कार्तिक’ के बीच इसी बातचीत को जहां ‘कायरव’ गलत समझकर कार्तिक से नफरत करने लगेगा. तो वहीं ‘कायरव’ के बर्थडे की तैयारी में ‘नायरा-कार्तिक’ बिजी नजर आएंगे.

 ‘दशहरा’ का होगा सेलिब्रेशन

सीरियल में जल्द ही सभी लोग दशहरे का उत्सव भी मनाएंगे. दशहरे वाले दिन ‘कायरव’ और ‘वंश’ राम और लक्ष्मण बनेंगे और दोनों ही इस त्यौहार को सेलीब्रेट करने के लिए काफी उत्सुक रहेंगे.

सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा

इस सीरियल के सेट से सामने आए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. सामने आए वीडियोज के मुताबिक ‘कायरव और वंश’ ही रावण दहन करेंगे लेकिन इसी दौरान चारों ओर आग लग जाएगी.

‘कार्तिक’ करेगा ‘कायरव’ पर गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

Upcoming Naira saves kairav ?? #yehrishtakyakehlatahai #shivangi #mohsin #tanmay . . . . . . @sbsabpnews @sbasintv @atsbb

A post shared by kaira osm (@shivin_life_line) on

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आग लगने के बाद ‘कार्तिक’ ‘कायरव’ को बचाएगा, लेकिन बाद में ‘कार्तिक’ ‘कायरव’ पर गुस्सा करते हुए नजर आएगा. साथ ‘कायरव’ ‘नायरा’ से चिपक जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की लड़ाई देख टूटेगा ‘कायरव’ का दिल, उठाएगा ये कदम

‘वेदिका’ की होगी विदाई

बता दें, जल्द ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से और ‘नायरा-कार्तिक’ की जिंदगी से विदाई होने वाली है, जिसके चलते शो में ‘वेदिका’ के एक्स हस्बैंड को लाया गया है. अब देखना ये है कि कैसे और किस तरह शो से ‘वेदिका’ की विदाई होती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...