सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नायरा’ के घर से जाने के इंतजार में बैठी ‘वेदिका’ का सपना पूरा होने वाला है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि ‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियां देखकर परेशान ‘वेदिका’ सुसाइड करने की कोशिश करेगी, वहीं अब खबर है कि ‘वेदिका’ के सुसाइड करने की कोशिश के चलते ‘नायरा’ ‘कायरव’ संग गोयनका हाउस छोड़ देगी. आइए आपको बताते क्या होगा ‘कार्तिक और नायरा’ की जिंदगी में आगे…

ननिहाल पहुंचेगा ‘कायरव’

‘कायरव’ गोयनका हाउस से बाहर जाने के लिए मना कर रहा था, लेकिन अपनी नानी के घर आने के बाद वह इसी तरह खुशी से फूला नहीं समाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

‘मामा’ की गोद में दिखा ‘कायरव’

kairav

‘कायरव’ अपने ‘मामा’ की गोद में पहुंचते ही इतना खुश हुआ कि जैसे उसे सारी दुनिया का प्यार यही मिल गया हो. वहीं मायके में कदम रखते ही ‘नायरा’ का हाल बहुत बुरा होगा.

अपनों से मिलकर दुखी होगी ‘नायरा’

अपनी दादी से मिलकर ‘नायरा’ की आंखें नम सी हो जाएगी और अंदर से टूट चुकी ‘नायरा’ उनसे गले मिलते ही और भी ज्यादा इमोशनल हो जाएगी.

परिवार का भी होगा रो कर बुरा हाल

‘नायरा’ को दुख में देखकर उसके अपनों का भी बुरा हाल होने वाला है, जिसके कारण अपकमिंग एपिसोड्स में मायूसी का माहौल फैमिली में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में फिर नया ट्विस्ट, ‘कायरव’ के लिए एक-दूसरे से लड़ेंगे ‘कार्तिक-नायरा’

हर बात शेयर करेगी ‘नायरा’

naira

घर पहुंचते ही ‘नायरा’ सभी को गोयनका हाउस में होने वाले ड्रामे के बारे में बताएगी. मायके आते ही ‘नायरा’ ‘कावेरी’ के साथ अपने दुखों को शेयर करेगी. और ‘कावेरी’ की गोद में सिर रखेगी ‘नायरा’.

बता दें, आने वाले एपिसोड में ‘वेदिका’ ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ के तलाक की बात कहेगी, क्योंकि अभी तक ‘नायरा और कार्तिक’ का तलाक नही हुआ है. अब देखना ये होगा कि क्या ‘वेदिका’ के लिए ‘नायरा’ से तलाक ले लेगा’ कार्तिक’?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...