कोरोना वायरस के चलते लोगों को घर से काम करने की सलाह दी गई है. वहीं सीरियल और फिल्मों की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है. इसी बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehkata Hai) के कायरव यानी तन्मय ऋषि (Tanmay Rishi) भी छुट्टियों पर हैं, जिसकी फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. आइए आपको दिखाते हैं उनके वायरल फोटोज…
कोरोना के कहर से मिली छुट्टी
मुंबई में कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए कई सीरियल्स की शूटिंग बंद कर दी गई है, बीते दिनों ही तन्मय को ‘ये रिश्ता…’ के सेट पर देखा गया है, जिसके बाद तन्मय ऋषि अब वह ब्रेक मिलते ही वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
View this post on Instagram
#byebyemumbai … will miss u…see u soon…stay safe…stay healthy.. delhi I m coming… # feeling excited
ये भी पढ़ें- Coronavirus से हुआ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बड़ा फायदा, पढ़ें पूरी खबर
औनस्क्रीन मां नायरा भी नहीं हैं कम
एक तरफ कायरव अपनी छुट्टियां को दिल्ली में बिताने के लिए तैयार है तो वहीं कायरव की औनस्क्रीन मां शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी अपनी छुट्टियों को एन्जैय करने में लगी हैं. शिवांगी ने हाल ही में एक टिकटौक वीडियो शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शिवांगी बौलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ के ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ गाने को गुनगुनाती दिखाई नजर आ रही हैं.
शिवांगी की पिंक कलर के ड्रेस में फैंस ने की तारीफ
वीडियो के दौरान शिवांगी ने पिंक कलर की ड्रेस कैरी करती दिखीं. शिवांग के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आ गया है. कार्तिक और नायरा की 7 साल पहले खोयी हुई बेटी वापस आ गई है, जिसको ढूंढने के लिए नायरा और कार्तिक हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद खत्म नहीं हो रहा Mohena Kumari का वेकेशन, पति के साथ पहुंचीं देहरादून