सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नए ट्विस्ट के चलते हमने बताया था कि ‘अखिलेश और लिजा’ के बारे में घरवालों को पता लगने की बात बताई थी, जिसके चलते ‘दादी’ ‘अखिलेश’ को थप्पड़ मार देती हैं. पर आज हम आपको बताएगें कि आने वाले एपिसोड में आपको क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा…

‘दादी’ निकालेगी ‘अखिलेश’ को घर से बाहर

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘अखिलेश’ की हरकत से नाराज दादी उसे घर से निकाल देगी. वहीं ‘सुरेखा’ ये सच बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और बेहोश हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- खुल गई ‘अखिलेश’ की पोल, ‘दादी’ ने मारा जोरदार थप्पड़

‘दादी’ ‘नायरा’ पर जताएगी भरोसा

‘लिजा’ सबसे माफी मांगते हुए घर से चली जाएगी. सब बेहद दुखी हो जाएंगे. ऐसे में ‘नायरा’ सबसे माफी मांगेगे की ये सब उसकी वजह से हुआ है. लेकिन सब उसे दोषी नहीं मानेंगे और ‘दादी-नायरा’ पर भरोसा जताएगी.

‘वेदिका’ को होगी ‘नायरा’ से जलन

घरवालों से जुड़े इस ड्रामे के बीच ‘दादी’ का ‘नायरा’ पर भरोसा जताना ‘वेदिका’ को खलेगा. वहीं ‘वेदिका’ ‘कार्तिक और नायरा’ से इनसिक्योर फील करते हुए सोचेगी की इतनी बड़ी बात ‘कार्तिक’ ने उससे शेयर क्यों नही की.

ठीक हुआ ‘कायरव’

अपकमिंग एपिसोडस में आप देखेंगे कि ‘कायरव’ की रिपोर्ट नौर्मल आएगी. मतलब वह पूरी तरह से ठीक हो चुका है. ऐसे में ‘कार्तिक’ सेलिब्रेशन करना चाहेगा, लेकिन घर के हालातों को देखते हुए ‘नायरा’ उसे ऐसा करने से रोक देगी.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में नया ट्विस्ट, ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में दो कैरेक्टर लेंगे नई एंट्री

‘वेदिका’ दिलाएगी ‘नायरा’ को वादा

 

View this post on Instagram

 

Pracape???? @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 ? ? ? Don’t repost ? ❌ @deepa_loves_mohsin @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @mohenakumari @shehzadss @shilpa_s_raizada @samir_onkar @official_sachintiyagi @deblina.chatterjee21 @mohenakumari @swatichitnisofficial @alihasanturabi @riturajksingh @parulchauhan19 @abdulwaheed5876 #yrkkh #kaira #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #naira #yehrishtakyakehlatahai #kartik #shivi #mohsin #starplus #nairagoenka #kairaphirmilenge #momo #kairamilan #kartikgoenka #shivangi #naksh #love #bestpati #bestpatni #keerti #kairaforever #bestjodi #yehrishta #momojaan #hinakhan #yerishtakyakehlatahai #kairavivaah #bhfyp♥️♥️♥️♥️♥️??????????????????♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒???

A post shared by harshlovenaira? (@kaira_ke_diwaane) on

‘वेदिका’ ‘नायरा’ को उसका वादा याद दिलाएगी कि अब ‘कायरव’ ठीक हो चुका है तो उसे उदयपुर छोड़कर कहीं दूर चले जाना चाहिए. ‘वेदिका’ की इस बात से ‘नायरा’ दुखी हो जाएगी.

बता दें. ‘नायरा’ ने ‘वेदिका’ से वादा किया था कि वह ‘कायरव’ के ठीक होते ही घर से चली जाएगी. अब देखना ये है कि क्या ‘वेदिका’ को दिया वादा पूरा करने के लिए ‘नायरा’ ‘कार्तिक और कायरव’ की जिंदगी से दूर चली जाएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...