स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले ट्विस्ट के चलते ‘कायरव’ की कस्टडी का केस फैंस के लिए चौकांने वाली खबर है, लेकिन क्या आपको पता है ‘कार्तिक’ कस्टडी का फैसला किस कारण ले रहा है. आखिर क्या वजह है ‘कार्तिक’ के और नायरा के कस्टडी के लिए लड़ने के लिए..
‘वेदिका-नायरा’ की लड़ाई बनी वजह
दरअसल, ‘कार्तिक और नायरा’ के बीच बढ़ती नजदीकियों से ‘वेदिका’ परेशान है. ऐसे में वो ‘नायरा’ को भला बुरा कहती है और ताना मारते हुए कहती है कि वो अपने बच्चे ‘कायरव’ का इस्तेमाल एक्स-हसबैंड के करीब आने के लिए कर रही है.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में फिर नया ट्विस्ट, ‘कायरव’ के लिए एक-दूसरे से लड़ेंगे ‘कार्तिक-नायरा’
‘नायरा’ लेगी ‘कायरव’ को साथ ले जाने का फैसला
‘नायरा’ ‘वेदिका’ को समझाती है लेकिन वो नहीं समझती. ऐसे में ‘नायरा’ ‘कायरव’ के साथ गोयनका परिवार छोड़ने का फैसला कर लेती है. इस पर ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ पर बेहद गुस्सा होता है. वो ‘नायरा’ को घर से जाने से रोक लेता है लेकिन ‘नायरा और कार्तिक’ की करीबी से ‘वेदिका’ बुरी तरह टूट जाती है.
‘वेदिका’ उठाएगी ये बड़ा कदम
खबरों की मानें तो आने वाले दिनों में ‘वेदिका’, ‘कार्तिक’ और ‘नायरा’ की करीबियों से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश करेगी, लेकिन ठीक ऐन मौके पर ‘नायरा’ आकर उसे ऐसा करने से रोक लेगी.
शो में आएंगी नए एक्ट्रेस
अपकमिंग एपिसोडस में आप देखेंगे कि ‘कार्तिक’ ‘कायरव’ की कस्टडी लेने के लिए कोर्ट में केस फाइल करेगा. वो इस केस के लिए सबसे बेस्ट वकील को हायर करेगा, जिसका रोल पायल नायर निभाती हुई नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ को इस हालत में देख फूटा ‘वेदिका’ का गुस्सा, कहा- ‘चली जाओ’
बेटे के लिए खुद लड़ेगी ‘नायरा’
जहां एकतरफ ‘कार्तिक’ की तरफ से केस लड़ने के लिए शो में पायल नायर की एंट्री होगी तो वहीं ‘कायरव’ के लिए ‘नायरा’ खुद अपना केस लड़ेती हुई नजर आएगी. अब देखना ये होगा कि क्या ‘कायरव’ के लिए ‘नायरा और कार्तिक’ फिर दोबारा एक होंगे. साथ ही ‘वेदिका’ का आगे क्या फैसला होगा.