‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस मोहेना सिंह (Mohena Kumari Singh) शादी के बाद से सुर्खियों में रहने लगी हैं. भले ही वह टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस के लिए अपनी लाइफ के खास पल शेयर करना नहीं भूलतीं. हाल ही में सोशल मीडिया पर मोहेना के वेकेशन की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें मोहेना (Mohena Kumari Singh) पति के साथ नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं पति सुयश संग मोहेना (Mohena Kumari Singh) के वेकेशन की खास फोटोज….

पहाड़ों के बीच वेकेशन मनाने पहुंची मोहेना

मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) इन दिनों मसूरी की सैर पर हैं. हाल ही में मोहेना पहाड़ों के बीच पति संग फोटोज खिंचवाती हुई नजर आईं. वहीं वेकेशन के हर पल को कैद करते हुए मोहेना ने ट्रैवलिंग के दौरान भी कई वीडियो बनाई, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day पर मोहेना कुमारी ने पति के लिए लिखा ये रोमांटिक मैसेज, 4 महीने पहले हुई थी शादी

सिंपल लाइफ जी रही हैं मोहेना

रीवा की राजकुमारी मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) की शादी के लाइफ बेहद ही सिंपल हो गई है. वह पति और अपनी फैमिली संग अक्सर मस्ती करते हुए फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी के साथ वह उत्तराखंड के हसीन वादियों में एक्सरसाइज और सेहत का ख्याल भी रखती हैं.

 पति संग ठुमके लगातीं नजर आईं थीं मोहेना

हाल ही में मोहिना अपने पति सुयश संग एक शादी का हिस्सा बनने के लिए गुजरात पहुंची थीं. इस दौरान मोहिना कुमारी बड़े ही मजे से डांस करती नजर आई थीं. मोहिना कुमारी के साथ साथ पति सुयश भी उनके साथ ताल से ताल मिलाते नजर आए थे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

Timmy ??? #doggielove #dogs #love #mountaindog #bhutia #bhutiadog #umbrella #mohena

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

ये भी पढ़ें- पति सुयश रावत संग ठुमके लगाती नजर आईं मोहेना कुमारी, VIDEO VIRAL

बता दें, शाही रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधने वाली मोहेना कुमारी की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. वहीं शादी की एल्बम की बात करें तो मोहना ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज भी शेयर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...