सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. भले ही मोहेना एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपने पति सुयश रावत (Suyash Rawat) के साथ अक्सर फोटोज शेयर करती हैं. वहीं उनकी ये फोटोज फैंस को काफी पसंद आती हैं. हाल ही में मोहेना ने अपनी शादी के बाद पहले वेंलेंटाइन (Valentine’s Day) पर पति के लिए एक खास मैसेज लिखा, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना का पति सुयश Suyash Rawat) के लिए प्यार…

मोहिना ने शेयर किए खूबसूरत मैसेज

वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) के मौके पर मोहेना (Mohena Kumari Singh) ने एक के बाद एक पति सुयश के लिए प्यारे मैसेज शेयर किए. मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने सोशल मीडिया पर बताया है कि आखिर प्यार का असली मतलब क्या है?

ये भी पढ़ें- पति सुयश रावत संग ठुमके लगाती नजर आईं मोहेना कुमारी, VIDEO VIRAL

एक साथ शेयर किए कईं प्यारे मैसेज

मोहिना (Mohena Kumari Singh) ने पहली तस्वीर के जरिए बताया है कि प्यार में हमेशा एफर्ट्स लगाने पड़ते है. तभी शादी में प्यार बना रहता है. दूसरे पोस्ट के जरिए मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने लिखा कि प्यार में एक दूसरे को माफी देकर ही आगे बढ़ा जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

The Wedding Attendees @suyeshrawat #vscoredagol Wedding

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

वेलेंटाइन पर मोहेना ने किया ये खास

 

View this post on Instagram

 

This time today… last year. ?

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने अपने तीसरे मैसेज में बताया है कि प्यार केयर है. साथ ही ये भी चौथे मैसेज में लिखा कि अनकही बातों को भी समझना चाहिए. पांचवे मैसेज में मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने बताया है कि प्यार ईमानदारी है. वहीं छठवें मैसेज के जरिए मोहिना ने बताया है कि प्यार यूनिवर्सल है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद यूं एंजाय कर रही हैं मोहेना कुमारी, ऐसे ख्याल रखते हैं पति

पति संग मोहेना ने लगाए ठुमके

बता दें, हाल ही में मोहेना (Mohena Kumari Singh) ने अपने पति सुयश संग एक शादी का हिस्सा बनने के लिए गुजरात पहुंची थीं. शादी के जश्न के दौरान मोहेना कुमारी के साथ-साथ पति सुयश ने भी उनके साथ ताल से ताल मिलाकर डांस करते नजर आए थे. वहीं इस वीडियो की सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ की थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...