स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. ‘वेदिका और नायरा’ के तकरार का ड्रामा फैंस के लिए बेहद रोमांचक हो रहा है, लेकिन अब शो में जल्द ही नए ट्विस्ट के चलते धमाकेदार ड्रामा देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे खास…

‘नायरा’ लेगी गोयनका हाउस से जाने का फैसला

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ‘नायरा’ ‘वेदिका’ के ताने सुन-सुनकर गोयनका हाउस से जाने का फैसला ले लेगी. खैर ‘कार्तिक-नायरा’ को रोक लेगा और उससे कहेगा कि वह खुद को ‘कायरव’ से अलग नहीं होने देगा.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ को इस हालत में देख फूटा ‘वेदिका’ का गुस्सा, कहा- ‘चली जाओ’

शो का प्रोमो हुआ रिलीज

मेकर्स ने सीरियल का नया और धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ ‘कायरव’ की कस्टडी के लिए कोर्ट में लड़ते हुए दिखाई दे रहे है. सामने आए इस प्रोमो में ‘कार्तिक-नायरा’ से कह रहा है कि वह सालों बाद अपने बेटे से मिला है और अब उसे खुद से दूर नहीं जाने देगा. वहीं ‘नायरा’ कहती है कि वह काफी मुश्किल में है क्योंकि ना ही वह उसके साथ रह सकती है और ना ही ‘कायरव’ को उसके पास छोड़ सकती है.

लगातार ट्विस्ट के चलते शो बना एक बार फिर नंबर वन

साल 2019 के 37वें हफ्ते की भी टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है. इस हफ्ते में भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने ही टौप किया है. बीते कई हफ्ते से ये शो लगातार नम्बर वन की पायदान पर जमा हुआ है.

बता दें, हाल ही के एपिसोड में आपने देखा थी कि ‘कायरव’ के ठीक होने के बाद जहां ‘वेदिका और नायरा’ के बीच तकरार जारी है तो वहीं ‘कार्तिक-नायरा’ एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. पिछले एपिसोड्स में आपने देखा कि ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’, ‘कायरव’ के बारे में बात करते करते एक ही बेड पर सो जाते हैं और सुबह उठकर ‘कायरव’, ‘वंश’ के पास खेलने चला जाता तो वहीं ‘कार्तिक’ और ‘नायरा’ सोते-सोते ही एक दूसरे के करीब आ जाते हैं, जिसके कारण ‘वेदिका’ का गुस्सा देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...