वीकेंड का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. हफ्ते में अगर दो दिन खुलकर एंजौय करने का मौका मिल जाए, तो ये वीकेंड हमारे लिए एनर्जी बूस्टर की तरह काम करता है. अगर आप भी इस वीकेंड अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद उठाना चाहते हैं, तो ये नई हिंदी फिल्में (New Movies) जरूर देखें. इन फिल्मों को देखकर आपका वीकेंड मजेदार हो जाएगा.
स्त्री 2
यह फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हई. बौक्स औफिस पर इस फिल्म ने बम्पर कमाई की. अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी है, तो इस वीकेंड जरूर देखें. यह हौरर कमेडी फिल्म आपका दिल जीत लेगी. अभी तक के कलैक्शन की बात करें तो स्त्री 2 ने 42 दिनों में लगभग 581 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को छूने वाली है.
इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, सुनीता राजवार ने अहम किरदार निभाया है. इस फिल्म की कहानी चंदेरी गांव में सरकटे के आतंक के ईर्दगिर्द घूमती है जिसने गांव की महिलाओं को अगवा कर दहशत फैलाया है.
कहां शुरू कहां खत्म
यह फिल्म 20 सितंबर को रिलिज हुई. यह फिल्म औरतों को घूंघट से बाहर निकालने का मैसेज देती है. आप इस फिल्म को भी वीकेंड लिस्ट में जोड़ सकते हैं. इस फिल्म से ध्वनि भानुशाली का डेब्यू हुआ है. जो एक पौपुलर सिंगर भी हैं.
फिल्म की कहानी ध्वनि भानुशाली यानी मीरा नाम की एक लड़की की है, जो अपनी शादी के दिन घर से भाग जाती है. इसका कारण ये है कि और शादी करने के लिए उससे पूछा तक नहीं गया. और उसकी शादी भी फिक्स कर दी गई. उस लड़की के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं. इस फिल्म की कहानी आपका दिल छू लेगी.
जो तेरा है वो मेरा है
राज त्रिवेदी द्वारा निर्देशित कौमेडी फिल्म जो तेरा है वो मेरा है दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए शानदार फिल्म है. यह फिल्म एक साधारण कहानी के साथ पारिवारिक भी है. इस फिल्म में अमित सियाल , परेश रावल , सोनाली कुलकर्णी , सोनाली सहगल और अन्य कलाकार हैं.
इस फिल्म की कहानी मितेश (अमित सियाल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन से ही एक बंगले का सपना देखता है. उसकी पत्नी और प्रेमिका दोनों है. वह कैसे सबको खुश रखने की कोशिश करता है. इस फिल्म में ये देखना काफी दिलचस्प है.
तुम्बाड़ 2
फिल्म तुम्बाड़ 2 कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई. आप इस मूवी को भी इस वीकेंड एंजौय कर सकते हैं. इस फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया है. यह फिल्म डरावनी है और इसमें कई विचित्र दृश्य हैं. तुम्बाड़ पार्ट 1 साल 2018 में रिलिज किया गया था, जो दर्शकों का काफी पसंद आया था.
सेक्टर 36
विक्रांत मेसी की फिल्म सेक्टर 36 डरावनी है. अगर आपको डरावनी फिल्में पसंद है, तो इस वीकेंड ‘सेक्टर 36’ को मिस न करें. इस फिल्म में कोठी में काम करने वाला आदमी छोटे बच्चों को मारता है और लाशों के टुकड़ों को कोठी में ही दफना देता है. वो ऐसा क्यों करता है, ये जानने के लिए पूरी फिल्म देखना होगा. 12 वीं फेल के बाद जिस विक्रांत मैसी को दर्शकों से काफी प्यार मिला था. इस फिल्म के किरदार में भी उन्होंने जबरदस्त ऐक्टिंग की हैं. 14 सिंतबर को यह फिल्म रिलीज हुई थी.