टीवी की नागिन यानी अनीता हसनंदानी इन दिनों कंटेस्टेंट के रूप में अपने नए शो नच बलिए 9 का हिस्सा बनने पर डांस प्रैक्टिस में लगी हुई हैं. अनीता बौलीवुड से लेकर टेलीविजन तक कईं हिट फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं. वहीं बात उनके फैशन की करें तो वेस्टर्न हो या इंडियन दोनों ही लुक में अनीता बेहद ही खुबसूरत लगती हैं. अनीता सीरियल ये है मोहब्बतें से अपने वैम्प लुक के साथ-साथ साड़ी लुक में भी पौपुलर हुई. आज हम आपको उनके साड़ी के कुछ कलेक्शन के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी या किसी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

1. अनीता की ये सिल्वर साड़ी है पार्टी परफेक्ट

अनीता हसनंदानी अक्सर नई-नई साड़ी लुक में नजर आती है, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं. अनीता की ये सिल्वर साड़ी आपके लिए पार्टी में जाने के लिए परफेक्ट औप्शन है और अगर आप भी अनीता की तरह शाइनिंग सिल्वर साड़ी और सिंपल ग्रे कलर के ब्लाउज के साथ सिंपल इयरिंग्स कैरी करेंगी ते ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. इससे आप एलिगेंट के साथ-साथ सेक्सी भी दिखेंगी.

 

View this post on Instagram

 

I could LIVE in sarees! Love it @tripzarora Lets Shine Lets Sparkle and Lets Swipe?

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

ये भी पढ़ें- ट्राय करें ‘कसौटी…’ की ‘प्रेरणा’ के ये ज्वैलरी लुक्स

2. मौनसून के लिए परफेक्ट है अनीता का ये लुक

 

View this post on Instagram

 

? Shagun

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

मौनसून में स्काई ब्लू कलर बहुत चलता है. अगर आप भी मौनसून वेडिंग या फैमिली गैदरिंग का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो ये लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. डार्क स्काई ब्लू या आसमानी कलर की साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज का कौम्बिनेशन बेस्ट है. साथ ही अगर आपको ये कौम्बिनेशन लाइट लगे तो इसे हैवी बनाने के लिए आप स्काई ब्लू के साथ कौम्बिनेशन के इयरिंग्स को पेयर कर सकती हैं. ये आपको स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रेंडी लुक देगा.

3. ब्लैक एंड वाइट कौम्बिनेशन है सबका फेवरेट

 

View this post on Instagram

 

“Use Gratitude as a beauty filter”

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

ब्लैक एंड वाइट कौम्बिनेशन हर किसी को पसंद आता है. चाहे वह वेस्टर्न में पहनें या फिर इंडियन लुक में. अनीता का ये ब्लैक एंड वाइट लुक भी इस कौम्बिनेशन के एकदम परफेक्ट लुक है. वाइट साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज और उसके साथ सिल्वर झुमके आपको स्टाइलिश के साथ-साथ एलीगेंट लुक देगा.

ये भी पढ़ें- पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इशिता’ के ये वेस्टर्न लुक्स

4. फ्रिल के साथ साड़ी कौम्बिनेशन है ट्रेंडी

 

View this post on Instagram

 

Me when they ask me … yeh Shagun ka blouse hai? Saree: @tripzarora

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

लाइट पिंक कलर के साथ फ्रिल कौम्बिनेशन के ब्लाउज में अनीता बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. अगर आप भी कुछ नया पार्टी लुक ट्राय करना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. पिंक कलर लाइट के साथ आपको रिलेक्स भी करेगा. साथ ही स्टाइलिश के साथ आप ब्यूटीफुल और ट्रेंडी भी लगेंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...