लेखिका- सुचित्रा अग्रहरी

पहनावे से ही तो नख़रा और खूबसूरती झलकता है, अब तो त्योहारों के साथ साथ शादीयों की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, लोगों की शादी की शॉपिंग में सारा फोकस दुल्हन के आउटफिट और जूलरी पर होता है, दुल्हन के चाहे आउटफिट्स हो या फिर जूलरी हर एक चीज़ खास नजर आनी चाहिए, उसके बाद लोगों की निगाहें दुल्हन के बहन और मां पर होता है कि उन्होंने क्या पहना है, तो ऐसे में थोड़ा स्टाइलिश और फैशनेबल नजर आना तो लाज़मी होता है, लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि आप दोनों ही ऐसा आउटफिट कैरी नही कर सकती जैसा दुल्हन कैरी करने वाली है. इसके लिए थोड़ा शिमर, गोटा-पट्टी और सिक्विन से अलग हटकर सोचना होगा, तो ऐसे में आपके लिए राजस्थानी बंधेज बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन होगा. जिसका ट्रेंड आज भी बना हुआ है, बनारसी,चंदेरी और फुलकारी की तरह बंधेज भी हमेशा सदाबहार बना रहता है. बँधेज की साड़ी हो, सूट हो, शरारा हो या फिर दुपट्टा चाहे जो हो किसी भी ड्रेस के साथ बहुत ही खूबसूरत लगता है. इन्हें कौन सी ड्रेस के साथ किस तरह से एक्सपेरिमेंट करना है, जो आपके लुक में लगा जाए चार चांद.

बंधेज कुर्ता

शादी में कोई आपको कुर्ता पहनने को कहे तो कुर्ते का नाम ही सोच कर आपका दिमाग इसे पहनने की इज़ाजत ना दें, लेकिन जब कोई कहे कि कुर्ता बंधेज फैब्रिक में है, तो आप इसे बेफ्रिक होकर कैरी कर सकती है. लाल पीले या फिर और भी रंगों में उपलब्ध बंधेज फैब्रिक के कुर्ते को आप अपने स्टाइल और कंफर्ट के हिसाब से स्टिच करा सकती है, जिसे आप फेरों के समय पर हेवी इयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती है जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट है ‘मिशन मंगल’ एक्ट्रेस के ये आउटफिट

बंधेज दुपट्टा

बंधेज दुपट्टे हर किसी का फेवरेट होता है जिसे हम आसानी से अपने हिसाब से कैरी करते है. लेकिन जब शादी में बँधेज का दुपट्टा ट्राय करना हो तो आप हेवी गोटे और शीशे के काम वाली बँधेज कैरी करें. जिसे आप सूट के अलावा लहंगे के साथ टीमअप करें जो आपके लुक को बहुत ही क्लासी बना देगा.  व्हाइट लहंगे पर ग्रीन के साथ येलो, रेड या ऑरेंज जैसे कलर के बँधेज दुपट्टे बहुत फबेंगे. बँधेज की  खास बात यह है कि ये आपके सिंपल से लंहगे की पूरी कमी दूर कर देगा. जिसके साथ आप हेवी इयररिंग्स और माथापट्टी पहनें.

बंधेज साड़ी

साड़ियां किसे पसंद नही होती और ये तो हमेशा से  एवरग्रीन रहती है, चाहे वह शादी हो या फिर त्योहार आप बहन की शादी में किस तरह की साड़ी पहनें इसे लेकर कनफ्यूज़ हो रही हैं तो आप बंधेज को आंख मूंद कर सेलेक्ट कर सकती है. ये लाइट वेट होने के साथ ही बहुत ही खूबसूरत लुक देती हैं.  बंधेज साड़ी के साथ आप किसी भी तरह की ज्वैलरी ट्राय कर सकती है.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: समय के साथ बढ़ रहा है गाउन का चलन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...