स्टाइलिश दिखना हर महिला को अच्छा लगता है. इसके लिए वह स्टाइलिश हेयरकट, मेकअप, लुक, आउटफिट्स व फुटवियर्स ट्राय करने में भी पीछे नहीं रहतीं. लेकिन स्टाइल के साथ यह बात भी बहुत मायने रखती है कि आप जिस भी स्टाइल का जूता या फुटवियर खरीदें वह कंफरटेबल हो वरना आप का सारा अटैंशन जूतों पर ही टिक कर रह जाएगा. ऐसे में बाटा की 9to9 कलैक्शन आप को स्टाइल के साथ-साथ फुल कंफर्ट देगी.

वर्किंग वुमंस के लिए बैस्ट

sandal

आज महिलाएं सिर्फ घर तक ही सीमित नहीं रह गई हैं बल्कि वे आर्थिक रूप से खुद को सशक्त बनाने व कंधे से कंधा मिला कर चलने के लिए हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं. ऐसे में उन्हें जब 8-9 घंटे घर से बाहर रह कर बिताना पड़ता है तब उन के कंफर्ट का खासतौर पर ध्यान रखना पड़ता है, ताकि वे पूरा दिन अपने काम पर फोकस कर सके. उन के इसी कंफर्ट को ध्यान में रख कर बाटा लाया है ऐसे शूज, जो पूरा दिन आप के पैरों को आराम देने के साथ आप को रिलैक्स फील करवाने का काम करते हैं.

स्टाइल में दम है

sandal

अनेक बार हम स्टाइल के लिए अपने पैरों के साथ समझौता कर लेते हैं. लेकिन अब आप को अपनी हैल्थ के साथ खिलवाड़ करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि 9to9 कलैक्शन आप को कंफर्ट के साथ स्टाइल भी देगी. स्टाइल भी ऐसा कि हर कोई आप के पैरों को देख दंग रह जाएगा और पूछे बिना नहीं रह पाएगा कि आखिर ये फुटवियर स्टाइल किस ब्रैंड का है.

आपको दे स्टार जैसा लुक

heels

शूज की स्टार लुक टाइप कलैक्शन काफी जबरदस्त है. इस के अंतर्गत वैज हील्स, वेजिस, सैंडिल्स, हील वह हील सैंडिल्स इतने स्टाइलिश व कंफरटेबल बनाए गए हैं, जिन्हें भी आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी करें सब पर जचते हैं. कलर्स भी काफी अच्छे हैं, जिन्हें पहन कर आप स्टार्स की तरह ग्लैमरस लुक पा सकती हैं.

हर कदम बढ़ाएगा कौंफिडैंस

bata

चाहे…. होम हो या वर्क प्लेस पर जब तक आप खुद को आत्मविश्वास से भरपूर नहीं पाएंगी तब तक आप का हुनर खुल कर सामने नहीं आ पाएगा. ऐसे में बाटा शूज के साथ आप का हर कदम आप के आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करेगा. क्योंकि स्टाइल सुपर हिट जो है.

पुराने स्टाइल से हट कर

hells

9to9 कलैक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. क्योंकि अब ये कलैक्शन कंफर्ट के साथसाथ स्टाइल जो देती है. यंगस्टर्स व वर्किंग वुमंस को ध्यान में रख कर इसे डिजाइन किया गया है. क्योंकि उन्हें स्टाइल से कौंप्रोमाइज करना पसंद जो नहीं. अब ये कलैक्शन उन्हें नौनस्टोप कंफर्ट देगी. फिर चाहे वे उसे पहन कर मीटिंग में जाएं या फिर पोस्ट वर्क डिनर पर. तो हुई न यूनीक कलैक्शन.

इन बातों का भी रखें खास ख्याल

कंफर्ट को इग्नोर न करें

महिलाएं अकसर जूतों का स्टाइल देख कर उन्हें खरीद लेती हैं, जो आरामदायक नहीं होने के कारण उन्हें पूरा दिन अनईजी फील करती हैं. ऐसे में जूतों के कंफर्ट का खास ध्यान रखें ताकि आप पूरा दिन आराम से घूम सकें. वहीं कंफर्ट की बात आए तो बाटा के 9to9 क्लेक्शन हर तरह से परफेक्ट है.

ब्रैंडेड शूज ही खरीदें

सिर्फ स्टाइलिश व सस्ते जूते देख कर ही उन का चयन न कर लें बल्कि क्वालिटी व ब्रैंड का भी ध्यान रखें. क्योंकि ब्रैंडेड शूज की प्रोपर टेंस्टिंग होने के कारण यह पैरों की सेहत को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती है. वहीं बाटा के शूज और सैंडल्स की बात करें तो यह सालों से चल रहा पौपुलर ब्रैंड है, जो अपने कस्टमर्स की हर जरूरत का ख्याल रखता है.

साइज हो परफैक्ट

जब भी शूज खरीदें तो साइज का खासतौर पर ध्यान रखें. क्योंकि जहां ज्यादा ढीले शूज से आप की ग्रिप नहीं बनती वहीं टाइट शूज से पैरों की मांसपेशियों पर दबाव पडऩे से पैरों में दर्द की शिकायत रहती है इसलिए शूज खरीदते समय साइज का खास ध्यान रखें. बाटा के फुटवियर कलेक्शन की बात करें तो यहां हर तरह के वूमन्स से रिलेटिड फुटवियर्स आपको मिल जाएंगे. इसी के साथ हर साइज का शूज और सैंडल भी आपको आसानी से मिल जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...