बीते दिनों एक्टर रणबीर कपूर की फैमिली संग आलिया जहां वेकेशन मनाती नजर आईं थीं. तो वहीं रणवीर सिंह भी अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण संग क्ववौलिटी टाइम बिताते नजर आए थे. हालांकि कुछ फोटोज में दोनों कपल साथ भी नजर आए थे. आपके बता दें दीपिका पादुकोण जहां रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं तो वहीं आलिया उनकी करेंट गर्लफ्रेंड हैं. लेकिन आज हम दीपिका और आलिया के किसी रिलेशनशिप की नही बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे.
दरअसल, फैशन की बात की जाए तो बौलीवुड सेलेब्रिटीज को हर कोई कौपी करना चाहता है. हालांकि खुद बौलीवुड एक्ट्रेसेस एक दूसरे को अक्सर कौपी करती हुई नजर आती हैं. वहीं आलिया और दीपिका भी कई बार एक दूसरे को कौपी करती हुई नजर आई हैं. इसीलिए आज हम आपको दोनों के कौपी किए हुए क्लेक्शन की झलक दिखाएंगे.
1. साड़ी फैशन किया था कौपी
बीते दिनों आलिया और दीपिका एख जैसी मल्टी कलर की साड़ी पहने नजर आईं थीं. दरअसल, दीपिका एक रियलिटी शो में मल्टी कलर पैटर्न वाली साड़ी पहने जहां दिखीं तो वहीं एक अवौर्ड शो में चैक पैटर्न मल्टी कलर साड़ी के साथ आलिया सुर्खियां बटोरतीं नजर आईं थीं.
2. कोट में था अलग लुक
कोट फैशन इन दिनों ट्रैंड में हैं. वहीं बौलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस लुक को अक्सर ट्राय करती नजर आती हैं. दीपिका और आलिया भी रेड कलर के सूट में नजर आ चुकी हैं. हालांकि जहां दीपिका लूज सूट में सुर्खियां बटोरती दिखीं थीं तो वहीं आलिया बौडी फिट रेड सूट में फैंस का दिल जीतती नजर आईं थीं.
3. पोल्का ड्रैस का छाया जलवा
समर में पोल्का ड्रैस का काफी ट्रैंड चला था, जिसमें बौलीवुड एक्ट्रेसेस पोल्का ड्रेस कैरी करते नजर आईं थीं. वहीं दीपिका और आलिया भी इस लुक में जलवे बिखेर रही थीं.
4. फैस्टिव सीजन में शरारा है ट्रैंड
इन दिनों फैस्टिव सीजन में शरारा काफी ट्रैंड में हैं. जहां दीपिका ग्रीन कलर के शरारा में फैंस का दिल जीता था तो वहीं काले रंग के शरारा में आलिया सुर्खियां बटोरती नजर आईं थीं.
ये भी पढ़ें- रुबीना दिलाइक से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी बहन, हर लड़की के लिए परफेक्ट हैं उनके ये लुक्स