मेट गाला से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का लुक धमाकेदार रहा. चाहे वह कान्स का रेड कारपेट हो या एयरपोर्ट फैशन दीपिका के फैशन सेंस का जवाब नहीं. आज हम दीपिका के उन फैशन लुक को कैसे समर में पार्टी या किसी आउटिंग के लिए ट्राई करें ये फैशन टिप्स बताएंगे. समर में हर किसी को स्टाइलिश और कूल दिखना पसंद है, लेकिन हम अपने लुक को कैसे कूल बनाएं यह समझ पाना मुश्किल है. वहीं कान्स में रेड कारपेट से हटकर दीपिका के ये फैशन ड्रैसेस आपके समर फैशन को कूल और स्टाइलिश रखने में मदद करेंगे. तो आइए जानते हैं. दीपिका के ये स्टाइलिश समर आउट्फिटस…

  1. वाइट पैंट के साथ नेट की शर्ट के साथ दीपिका हौट अवतार करें ट्राई

deepika fashion in cannes

अगर आप को भी समर में किसी पार्टी के लिए हौट और सेक्सी ड्रैस ट्राई करनी है, तो यह ड्रैस आपके लिए परफेक्ट है. दीपिका की यह ड्रैस जितना दीपिका को हौट बना रही है, उतना ही यह आपको भी स्टाइलिश बनाएगी.

  1. फ्लावर प्रिंट गाउन बन सकता है डेली यूज के लिए परफेक्ट

cannes fashion 3

समर में आपने देखा होगा कि कई फ्लावर पैटर्न के कपड़े आ गए हैं. तो अगर आप को भी डेली इस्तेमाल के लिए मैक्सी ड्रैसेस ट्राई करने का मन है तो यह ड्रैस जरूर ट्राई करें. इसे आप चाहें तो दीपिका के बड़े बो की बजाय छोटे बो के साथ या बिना बो के भी ट्राई कर सकती हैं.

  1. औफिस लुक के लिए बेस्ट है दीपिका का ये आउटफिट

deepika cannes fashion 4

अगर आप भी वर्किंग वुमन हैं तो यह आउटफिट आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. आजकल मार्केट में कईं लूज औफिस सूट आ गए हैं जिसे आप किसी मीटिंग या औफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं. ये आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ औफिस के लिए एलीगेंट लुक भी देगा.

  1. शूज के साथ दीपिका का औफ स्लीव गाउन

deepika cannes fashion 2

हर किसी का मन होता है कि वह कम्फरटेबल और स्टाइलिश कपड़े ट्राई करे. तो दीपिका का ये औफ स्लीव ड्रैस आपको कम्फर्ट तो देगा ही साथ ही ब्लैक शूज के साथ यह आपको एक स्टाइलिश और हौट लुक देगा.

  1. कौलेज गर्ल के लिए परफेक्ट है दीपिका डैनिम फैशन

denim deepika

अगर आप कौलेज गोइंग गर्ल है तो यह आपके लिए एक परफेक्ट लुक है. हर लड़की को डैनिम की जींस हो या जैकेट पहनना पसंद आता है. वहीं अगर इन दोनों का कौम्बिनेशन जोड़ दिया जाए तो यह फैशन हौट के साथ-साथ आपको स्टाइलिश बना देगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...