बौलीवुड हो या टीवी एक्ट्रेस फैशन के मामले में कोई किसी से कम नहीं है. हाल ही में बिग बौस 13 (Bigg Boss 13) से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्या (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में अपनी कुछ फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसका कारण उनका डार्क लिपस्टिक फैशन है. देवोलिना (Devoleena Bhattacharjee) का डार्क लिपस्टिक फैशन (Dark Lipstick) आप भी किसी पार्टी या वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं. साथ ही आज हम आपको देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) के साथ बौलीवुड की टौप एक्ट्रेसेस के डार्क लिपस्टिक फैशन के बारे में बताएंगे.

1. काली लिपस्टिक में Devoleena Bhattacharjee  के ग्लैमर का तड़का

एक फोटोशूट में ‘साथ निभाना साथिया’ फेम गोपी वहू यानी देवोलीना ने काली लिपस्टिक लगाकर अपने ग्लैमर का तड़का लगाया है. काली लिपस्टिक के साथ देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) ने पैरेट ग्रीन कलर के आई शैडो और व्हाइट कलर की पैटर्न ड्रेस पहनी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया.

ये भी पढें- समर फैशन का जलवा सितारों के साथ  

2. दीपिका का लुक भी नहीं है किसी से कम

 

View this post on Instagram

 

it’s the time to disco!?

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हर तरह के फैशन को अपने ऊपर ढाल लेती हैं. वहीं डार्क लिपस्टिक की बात की जाए तो दीपिका का फैशन हर किस को पसंद आता है, जिसमें डार्क लिपस्टिक फैशन भी शामिल है.

3. जैकलिन फर्नांडिज़  का लुक भी है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

It’s @lovecolorbar day!! Gonna be discussing lots on @lovecolorbar new makeup collection all day on my IG stories! See ya there!

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलिन फर्नांडिज़ को एक्सपेरिमेंट करने से डर नहीं लगता. डार्क लिपस्टिक हर किसी के लुक पर नहीं फबती, लेकिन जैकलिक का ये डार्क लिपस्टिक लुक उनके लिए परफेक्ट है. ये उनके फैशन पर चार चांद लगा रहा है.

4. करीना कपूर का लुक भी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Such a beautiful @kareenakapoorkhan ? Yay or Nay? ❤

A post shared by B O L L Y W O O D (@filmygalaxy) on

करीना कपूर किसी भी गहरे रंग जैसे गहरे बेर या शराब को आसानी से अपनी गहरी आँखों और पोर्सिलेन के साथ जंच सकती हैं. इस गहरे वाइन रंग की लिपस्टिक शेड के साथ मोटी आईलाइनर और कॉपर गोल्ड शैडो में उनका लुक देखने लायक है. करीना का यह लुक इंडियन ट्रेडिशनल वियर जैसे lehenga या साड़ी के साथ पेयर करना बेस्ट औप्शन रहेगा.

ये भी पढ़ें- शादी से लेकर पार्टी तक परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये 6 ब्लाउज

5. प्रियंका चोपड़ा का लुक भी करें ट्राय

प्रियंका चोपड़ा बौलीवुड से लेकर हौलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं हैं. वहीं फैशन की बात करें तो वह हर किसी कलर को अपने हिसाब से ढाल लेती हैं. हाल ही में होली पार्टी के मौके पर प्रियंक वाइट कलर के कौम्बिनेशन के साथ डार्क लिपस्टिक लगाकर पहुंची, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...