कलर्स के शो बिग बौस में आने वाले कईं कंटेस्टट पौपुलर हो गए हैं, जिनमें डांसर सपना चौधरी का नाम भी आता है. सपना अपने सौंग्स और डांस को लेकर काफी मशहूर है. वहीं पौलिटिक्स में भी वह अपना हाथ आजमा रही हैं, लेकिन आज सपना चौधरी के सौंग्स या पौलीटिक्स करियर की बात न करते हुए उनके फैशन की बात करेंगे. सपना अक्सर इंडियन आउटफिट में नजर आती हैं, जिसे आप औफिस से लेकर पार्टी तक ट्राय कर सकती हैं.
1. पार्टी के लिए परफेक्ट है सपना का ये रफ्फल साड़ी लुक
अगर आप पार्टी या किसी शादी में कुछ नया ट्राय करने का मन बना रही हैं तो सपना का ये रफ्फल साड़ी लुक परफेक्ट औप्शन है. सिंपल प्लेन ब्राइन रफ्फल साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज परफेक्ट औप्शन है.
ये भी पढ़ें- 64 की उम्र में भी फैशन के मामले में एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रहीं हैं रेखा
2. कौटन साड़ी को दें नया लुक
अगर आपके पास भी कोई सिंपल कौटन साड़ी है और आप उसे नया लुक देना चाहती हैं तो कौटन की साड़ी के साथ बौट नेक वाला ब्लाउज ट्राय करें. ये आपकी पुरानी साड़ी को नया लुक देगी.
3. वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राय करें ये लुक
अगर आप वेडिंग सीजन में नया लुक ट्राय करने का सोच रही हैं तो सपना का ये हैवी लौंग सूट ट्राय करना ना भूलें. हैवी लौंग सूट के साथ अगर आप मेकअप और ज्वैलरी लाइट रखें तो ये आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.
ये भी पढ़ें- विंटर फैशन के लिए ट्राय करें हिना खान के ये लुक्स
4. सिंपल सूट के साथ कलरफुल दुपट्टा
अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो सिंपल प्लेन सूट के साथ कलरफुल दुपट्टा ट्राय करना ना भूलें. इसके साथ आप ज्वैलरी के लिए कलरफुल मैटल इयरिंग्स ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट है.
5. शरारा लुक है परफेक्ट
मेहंदी कलर के शरारा के साथ कुर्ता और सिल्वर ज्वैलरी ट्राय करना ना भूलें. ये आजकल काफी पौपुलर है.