सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में नजर आने वाली ‘प्रेरणा’ यानी एरिका फर्नांडीस इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में अपने को-स्टार पार्थ समथान से ब्रेकअप के बाद एरिका अकेले टाइम स्पैंड करती हुई नजर आती हैं, लेकिन कुछ दिनों से खबरें हैं कि एरिका एक्स बौयफ्रेंड पार्थ के दोस्त विकास गुप्ता को डेट कर रही हैं. पर आज हम एरिका की लव लाइफ की बजाय फैशन लाइफ के बारे में बात करेंगे. एरिका अक्सर अपने सीरियल में साड़ी में नजर आती हैं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. आइए आपको बताते हैं एरिका के कुछ साड़ी टिप्स, जिसे आप वेडिंग से लेकर नौर्मल फैमिली गैदरिंग में ट्राय कर सकती हैं.
1. एरिका का ये साड़ी लुक है परफेक्ट
अगर आप किसी आउटिंग में जानें की सोच रही हैं तो एरिका की ये ग्रीन साड़ी के साथ ब्लैक औफस्लीव ब्लाउज एकदम परफेक्ट है. साड़ी का ये सिंपल लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आप इस साड़ी को थोड़ा और ट्रेंडी बनाना चाहते हैं तो इसके साथ पर्ल की ज्वैलरी जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- स्टाइलिश हो गए सनग्लासेज
2. एरिका का यैलो वाइट की कौम्बिनेशन करें ट्राय
अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो एरिका का ये यैलो और वाइट के कौम्बिनेशन वाली ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. फ्रिल ब्लाउज के साथ हैवी मौर्डर्न ज्वैलरी आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. साथ ही आपके लुक को फैशनेबल बनाने में मदद करेगा.
3. रफ्फल साड़ी वाला लुक है परफेक्ट
अगर आप साड़ी का कुछ नया लुक ट्राय करना चाहते हैं तो रफ्फल लुक आपके लिए बेस्ट औप्शन है. सिंपल फ्लावर प्रिंटेड साड़ी के साथ रफ्फल फैशन आपके लुक परफेक्ट बनाने का काम करेगा. अगर आप भी फैशनेबल दिखना चाहते हैं तो एरिका की ये साड़ी जरूर ट्राय करें.
4. रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी करें ट्राय
अगर आप भी फ्लावर प्रिंटेड के शौकीन हैं तो एरिका की ये रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी जरूर ट्राय करें. ये कम्फरटेबल के साथ ट्रेंडी है, जो आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी. साथ ही अगर आपका कलर थोड़ा डस्की है तो ये कलर आपके लिए एकदम परफेक्ट है.
ये भी पढ़ें- लम्बी हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है ये 4 आउटफिट्स