हर सीजन के बदलने के साथ फैशन भी बदलता है. जिसकी वजह से आपको भी हर टाइम फैशन से अप टू डेट रहना पड़ता होगा. लेकिन आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में आप कैसे फैशन के बारे में अपडेट रहे. तो आप परेशान न हों. आज हम आप नए फैशन ट्रैंड के बारे में 5 टिप्स बताएंगे, जो आपके को बेहतर दिखाएगा.

1. ट्रैंडी लोफर्स फुट वियर को अपनी ड्रैस के साथ पहनें

जहां बात इन दिनों फुट वियर की बात करें तो महिलाओं के बीच लोफर काफी ट्रेंड में है. इसकी खास बात है कि यह फुट वियर आप किसी ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- जब खरीदना हो समर ब्राइडल आउटफिट्स

2. अपनाएं रेट्रो लुक वाली लूज जींस का फैशन…

आपके पास कई सारी टाइट फिटिंग जींस होंगी. लेकिन अब लूज जींस का क्रेज अधिक रहने वाला है. इसलिए अपनी वार्डरोब को लूज जींस से जरूर अपडेट करें. यह कंफर्टेबल होने के साथ-साथ आपको रेट्रो लुक भी देती हैं, जो आजकल यंग जनरेशन में काफी पौपुलर है.

3. टाई-डाई यानी कलरफुल टी शर्ट का फैशन

फैशन वर्ल्ड में इस समय सबसे कूल और ग्लैमरस ट्रेंड टाई-डाई टी शर्ट्स है. ये टी शर्ट्स काफी कलरफुल होती हैं. इन टी शर्ट्स के वाइब्रेंट कलर किसी के भी मन को खुश कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- गरमियों में ये 5 हैट टिप्स आपके लुक को बनाएंगे कू

4. लुक को पूरा करता है स्ट्रौ बैग

पिछले कुछ महीनों में डिजाइनर स्ट्रौ बैग महिलाओं के बीच काफी पौपुलर रहे हैं. बैग ऐसी चीज हैं, जो महिलाओं की लुक को पूरा करते हैं. बास्केट शैप बैग से राउंड बैग तक स्ट्रौ बैग हर तरह से आपकी लुक में ग्लैमर का तड़का लगाते हैं.

5. न्यूट्रल शेड यानी कपड़ों के कलर का हो बैलेंस

2019 में लोगों के बीच सबसे ज्यादा क्रेज न्यूट्रल शेड्स का है. न्यूट्रल कलर के कपड़े हों या फिर लिपस्टिक, समर ट्रेंड है. अगर आप लोगों की भीड़ में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो सिर से पैरों तक न्यूट्रल कलर की लुक ट्राई कर सकती हैं.

edited by-rosy

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...