आज के समय में अधिकतर महिलाएं वर्किंग हैं. वर्किंग होने की वजह से घर और ऑफिस के बीच वे ऐसे बंध जाती हैं कि अपने पर उचित ध्यान नहीं दे पाती. दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी महिलाएं होती हैं जो औफिस जाते वक्त ड्रेसअप तो अच्छे से करती हैं लेकिन जल्दी-जल्दी के चक्कर में कोई भी फुटवियर पहन लेती हैं जिससे उनका स्मार्ट लुक निखर कर नहीं आ पाता. वूमन को फैशन का ज्ञान तो होता है लेकिन इस को सही तरह से कैरी कैसे करें, इस में अधिकतर महिलाएं कन्फ्यूज हो जाती हैं. आइए, जानते हैबाटा के 9to9 कलैक्शन के साथ ऑफिस लुक में स्टाइलिश और कंफर्टेबल कैसे दिखें:
प्रोफेशनल की तरह कैरी करें अपने को
वर्किंग वूमन को ऑफिस में खुद को सही तरीके से पेश करना बहुत जरूरी है. कुछ समय पहले तक महिलाएं सूट सलवार, साड़ी पहन काम पर जाया करती थी. लेकिन, अब महिलाएं काफी स्मार्ट हो चुकी हैं आज की वर्किंग महिलाएं ट्राउजर, शर्ट जैसे परिधानों को अपना चुकी हैं. ट्राउजर शर्ट या स्कर्ट जैसे फौर्मल ड्रेस के साथ लोफर शूज और बेली शूज परफैक्ट मैच करती है.
मीटिंग में हील करें अवौएड
यदि ऑफिस में कोई मीटिंग है तो गलती से भी पैंसिल हील या हाई हील क इस्तेमाल न करें. हमेशा आरामदेह फुटवियर ही पहनें इस से आपका ध्यान भटकेगा नहीं और एकाग्रता बनी रहेगी. यदि आपका मन हील पहनने का है तो आप बाटा के 9to9 कलैक्शन में से कंफर्ट ब्लौक हील सैंडल ट्राई कर सकती हैं. यह पहनने में बहुत आरामदायक है, इस सैंडल की खास बात है कि इसकी हील काफी कंफर्टेबल है और यह दिखने में बेहद स्टाइलिश है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स