सीरियल जमाई राजा से लेकर नागिन जैसे सीरियल्स से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं. अपनी हौट फोटोज से जहां निया शर्मा फैंस को हैरान करती हैं तो वहीं अपने फैशन स्टेटमेंट से दूसरी एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आती हैं. इसी बीच निया शर्मा ने अपनी लहंगे में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफें करते नही थक रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं निया शर्मा का हौट इंडियन फैशन…
लहंगे में नजर आई Nia Sharma
एक्ट्रेस निया शर्मा ने ब्लू रंग के ऑफ-शोल्डर लहंगे में फोटोशूट कराया है, जिसमें निया बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसी के साथ निया शर्मा का स्वैग फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. सिंपल ज्वैलरी के साथ हैवी एम्ब्रौयडरी वाला लहंगा निया शर्मा के लुक को हौट के साथ-साथ स्टाइलिश लुक दे रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- लीप के बाद राजस्थानी लुक में छाईं Shivangi Joshi, देखें फोटोज
2. क्रीम कलर के लहंगे में आ चुकी हैं नजर
View this post on Instagram
निया शर्मा के लहंगे कलेक्शन की बात करें तो निया शर्मा क्रीम कलर के लहंगे में नजर आ चुकी हैं, जिसमें हैवी एम्ब्रायडरी की गई थी. इस लुक में निया बेहद खूबसूरत और हौट लग रही थीं.
3. ब्लैक साड़ी के साथ दें हौट लुक
View this post on Instagram
अगर आप अपनी सिंपल साड़ी को हौट लुक देना चाहती हैं तो निया शर्मा का ये हौट ब्लाउट ट्राय करें. ये आपके लुक को हौट बनाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- Neha Kakkar ने Indian Idol 2020 में ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक किया कौपी, देखें फोटोज
4. शरारा है खास
View this post on Instagram
अगर आप निया शर्मा के और भी इंडियन कलेक्शन ट्राय करना चाहती हैं तो आसमानी रंग का ये शरारा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये ट्रैंडी औप्शंस में से एक है, जिसे आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकती हैं.
5. वाइट लहंगा है खास
View this post on Instagram
अगर आप कलरफुल की जगह सिंपल और वाइट लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो निया शर्मा का ये लहंगा परफेक्ट औप्शन है.