बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक बार फिर इंटरनेट पर अपनी हौट तस्वीरों से लोगों का दिल जीत रही है उनके इस लुक को को खूब पसंद किया जा रहा है. हाल ही में बेबो को बांद्रा में स्पॉट किया गया. जहां पर उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिला, बेगम की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. करीना का ये बोल्ड लुक देख फैंस तरह-तरह के कमैंट्स कर रहे हैं. कुछ फैंस ने पर कमैंट करते हुए लिखा, ‘लव यू जान’, तो कुछ ने लिखा, ‘ब्यूटीफूल क्वीन’.
आपको बता दे करीना ने अपने इस नए बोल्ड लुक में बैकलेस ब्लैक टॉप पहना है . टॉप के डीप नेक में से उनके क्लीवेज साफ नजर आ रहे हैं. ब्लू कलर का जॉगर्स पैंट पहने करीना बिल्कुल बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस के साथ करीना ने ब्लैक कलर की ट्रांसपैरेट पेंसिल हील सैंडिल पहन रखी है. जिसका लुक बेहद शानदार है. इस हॉट ड्रेस के साथ अगर उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने ग्लॉसी लिप्स के साथ न्यूड मेकअप किया हुआ है और अपने बालों को खुला छोड़ रखा है. इस लुक के साथ उनका पोज देने का जबरदस्त अंदाज कहर ढा रहा है.
ये भी पढ़ें- Holi Special 2020 : ट्रेंड में है बंजारा ज्वैलरी
अक्सर बेबो का लुक और ड्रेसिंग सेंस लोगों को खूब पसंद आता है लेकिन पिछले साल दिसंबर में अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन के दौरान एक ब्लू कलर के बंधगला सूट में नजर आईं थी. अपने इस लुक के लिए उन्हें फैन्स ने काफी पसंद तो किया था लेकिन हाल ही में उनके इस सूट के लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.
उनके इस आउटफिट को फेमस डिजाइनर राघवेंद्र राठौर ने डिजाइन किया था और इसमें करीना बहुत खूबसूरत लग रही थीं. करीना का यह आउटफिट इंटरनेशनल लेबल ह्यूगो बॉस की कॉपी है.
ये भी पढ़ें- Holi Special 2020 : होली के रंगों में भी आप दिख सकती हैं फैशनेबल
सोशल मीडिया पर फैशन डिजाइन्स की नकल करने पर उनकी जानकारी देने वाले पेज डायट सब्या ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. डायट सब्या की इस पोस्ट के मुताबिक, ह्यूगो बॉस ने असल में इस लुक को 2015 में डिजाइन किया था और करीना का आउटफिट इसकी कॉपी है. बंधगले से लेकर सूट के कट्स और बटन्स तक काफी सेम हैं. हालांकि, राघवेंद्र के आउटफिट में ऑरनेट बटन्स लगाए गए हैं और साथ ही इसमें एक ब्रोश भी लगाया गया है.