बौलीवुड सेलेब्स जितना अपनी फिल्मों में एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उतना ही वह अपने फैशन लुक के लिए भी जाने जाते हैं. आजकल बौलीवुड सेलेब्स ही एक-दूसरे के फैशन को कौपी करने से हिचकिचाते नही हैं. चाहे वह फैन्स के बीच ट्रोलिंग का शिकार भी क्यों न हो जाएं. जब सेलेब्स एक-दूसरे के लुक को कौपी कर सकते हैं तो आप बौलीवुज सेलेब्स के लुक को कौपी क्यों नहीं कर सकते हैं. आज हम आपको बौलीवुड एक्ट्रेस के कुछ आउटफिट के बारे में बताएंगे, जिन्हें वह शाहिद कपूर के साथ अपनी अपकमिंग मूवी को प्रमोट करती हुई नजर आ रहीं हैं. इन ड्रैसेस को आप चाहे तो किसी पार्टी या सिंपल वेकेशन में भी ट्राय कर सकती हैं.

1. कियारा की ये फ्लावर प्रिंट ड्रेस करें ट्राई

kiara-advani-fashion

आजकल फ्लावर प्रिंट का कौम्बिनेशन मार्केट में पौपुलर हैं. आप चाहे तो कियारा कि ड्रैस की तरह हील्स के साथ सिंपल लुक ट्राई कर सकती हैं. ये आपके लुक को सिंपल और ट्रेंडी बनाएगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें टीवी की ‘चंद्रकांता’ के ये ब्राइडल लहंगे

2. कियारा आडवानी का इंडियन लुक करें ट्राई

kiara-in-indian-dress

अगर आप किसी पार्टी या शादी में सिंपल लेकिन ट्रैंडी लुक ट्राई करना चाहते हैं तो कियारा का ये लुक परफेक्ट रहेगा. कायरा का ब्लैक और पिंक इंडियन कौम्नेशन लहंगा आपके लुक को फंक्शन में कम्पलीट कर देगा.

3. कौलेज के लिए ट्राई करें कियारा का पिंक एंड वाइट कौम्बिनेशन

kiara-in-kabir-singh-promotion

समर में अगर आप नेट का टौप आर शौर्टस ट्राई करना चाहती हैं तो कियारा आडवानी का ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगा. ये सिंपल के साथ-साथ समर लुक के लिए परफेक्ट ड्रेस रहेगी.

ये भी पढ़ें- इस समर ट्राई करें बौलीवुड एक्ट्रेसेस के ये सनग्लासेस लुक

4. कियारा की हौट एंड सेक्सी लुक भी करें ट्राई

kiara-in-yellow-dress

अगर आप भी समर पार्टी या किसी वेकेशन पर जा रही हैं तो कियारा की ये औफ शोल्डर येलो ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी. ये आपके लुक को हौट एंड सेक्सी बनाएगा.

5. पैंट के साथ ये लुक करें ट्राई

kiara-in-film-promotion

कियारा का औफ शोल्डर बो टौप और उसके साथ डार्क पैंट का काम्बिनेशन आपके लुक को एकदम परफेक्ट बना सकता है. आफ इसे चाहे तो किसी कैजुअल पार्टी में भी ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- ईद पर ट्राई करें बौलीवुड एक्ट्रेसेस के ये फैशन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...