फैशन का ट्रेंड हर दिन बदलता रहता है .चाहे वो कभी आउटफिट्स में हो या एक्सेसरीज में.पर एक चीज़ तो हम सभी जानते है की चाहे आउटफिट कितना भी डिजाइनर क्यों न हो जब तक उसके साथ डिजाइनर ज्वेलरी को मैच न किया जाए तब तक लुक फीका ही नजर आता है.
वैसे तो आजकल डिज़ाइनर मांग टीका और माथा पट्टी का ट्रेंड जोरों पर है .चाहे आपका लहंगा और Jewelry कितनी भी डिज़ाइनर क्यूँ न हो बिना मांग टीका या माथा पट्टी के ब्राइडल लुक अधूरा है.यह एक्सेसरीज दुल्हन के ब्राइडल लुक को पूरा करती है.
आजकल मार्केट में माथा पट्टी व मांग टीका के ढेरों डिजाइन्स डिमांड में है.लेकिन ये जरूरी नहीं की हर मांग टीका या माथा-पट्टी हर किसी पर सूट करे. अक्सर बहुत सी दुल्हनें भी इस असमंजस में रहती है की शादी के दिन दोनों में से किसे कैरी किया जाए.क्योंकि यह एक ऐसा आभूषण है जो आपके चेहरे को बेहतरीन तरीके से उजागर करता है.इसलिए ये जरूरी है की माथा पट्टी व मांग टीका सेलेक्ट करते वक़्त अपने फेस शेप का ध्यान जरूर रखें.
आज हम आपको आपके फेस शेप के हिसाब से बताएंगे कि आप पर क्या ज्यादा सूट करेगा माथा पट्टी या मांग टीका या दोनों .
1-ओवल फेस शेप-
अगर आपका माथा और चिन दोनों चौड़े हैं और आपके चेहरे का आकार बॉलीवड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जैसा है.इसका मतलब आपका चेहरा अंडाकार है यानी ओवल शेप का . यह सबसे अच्छा फेस शेप होता है.जिन ब्राइड्स का फेसकट oval शेप का होता है ,उन्हें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है.वो अपने चेहरे पर मांग-टीका और माथा पट्टी दोनों कैरी कर सकती है.