बौलीवुड की आईकौनिक जोड़ियों में से ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ होने के सफर को 40 साल पूरे हो गए हैं. हाल ही में ऋषि कपूर कैंसर की लड़ाई को पूरी तरह जीत चुके हैं, जिस सफर में उनकी वाइफ नीतू कपूर ने उनका पूरी तरह साथ दिया. वहीं नीतू कपूर के लुक्स की बात करें तो वे अपने टाइम की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रह चुकी है और आज भी उनकी फैशन वर्किंग वूमन और लेडिज के बीच पौपुलर है. इसलिए आज हम आपको उनके कुछ लुक्स के बारे में बताएंगे. जिन्हें आप किसी भी पार्टी या आउटिंग के लिए अपना सकते हैं.
1. नीतू का सिंपल लुक है परफेक्ट
नीतू कपूर अपने सिंपल फैशन के लिए जानी जाती हैं. उनकी सिंपल वाइट टौप और ग्रीन पैंट आपके लुक को कम्पलीट करने के लिए बेस्ट है. आप नीतू कपूर के इस लुक को औफिस के लिए ट्राय कर सकते हैं.
View this post on Instagram
So many memories dances weddings with @masterjirocks was quite a reunion reminiscing ????
ये भी पढ़ें- शादी के बाद ईशा अंबानी ने बदला लुक, आप भी करें ट्राय
2. ग्रीन लुक है पार्टी के लिए परफेक्ट
View this post on Instagram
Congratulations Shweta ?? outstanding collection ?? #shwetabachchan#mxsworld
ग्रीन लुक मौनसून के लिए परफेक्ट है. मौनसून में आजकल लोगों को ब्राइट कलर ज्यादा पसंद आते हैं. अगर आप भी मौनसून में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. सिंपल ग्रीन टौप विद ग्रीन पैंट के साथ हिल्स आपके लुक को पार्टी के लिए परफेक्ट बनाएगा.
3. मौनसून में शौर्ट्स लुक है परफेक्ट
अगर आप मौनसून में कहीं beach पर या कहीं घूमने का प्लैन कर रहें हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. सिंपल शर्ट के साथ ब्राउन शौर्ट्स और उससे मैचिंग के शूज आपको कम्फरटेबल का एहसास दिलाएगा.
4. ब्लैक लुक औफिस या फौर्मल गैदरिंग के लिए है परफेक्ट
View this post on Instagram
Super time @kapilsharma show !!!great talent ?? never laughed so much ?????
नीतू कपूर का ब्लैक पैंट और बो के साथ चेक शर्ट आपके लिए परफेक्ट लुक है. ये लुक आप अपने औफिस या किसी सिंपल फौर्मल गैदरिंग के लिए ट्राय कर सकते हैं. ये लुक सिंपल के साथ-साथ एलिगेंट भी है.
ये भी पढ़ें- मौनसून फैशन के लिए ट्राय करें ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस के ये लुक
बता दें, नीतू कपूर ने अपने और ऋषि कपूर के साथ अब 40 साल पूरे होने की खुशी में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी और ऋषि कपूर की पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया.