साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल,जल्द ही समांथा अक्किनेनी की वेब सीरीज द फैमिली मैन रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर इन दिनों फैंस के बीच छाई हुई हैं. साउथ ही नहीं बौलीवुड के फैंस भी उनकी एक्टिंग और फैशन की तारीफें कर रहे हैं. हालांकि वेब सीरीज से पहले समांथा के फैशन को हर कोई सराहता रहा है. इसीलिए आज हम आपको साउथ पर राज करने वाली सामंथा अक्किनेनी के फैशन की झलक…
बनारसी साड़ी में दीपिका पादुकोण को टक्कर देतीं हैं समांथा
बनारसी साड़ी हो या सूट हर किसी का इन दिनों फेवरेट हैं वहीं बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस लुक में अक्सर नजर आती हैं. वहीं साउथ की हसीन सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) भी बनारसी साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें वह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को फैशन के मामले में टक्कर देती नजर आ रही थीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- समर की सगाई में अनुपमा से लेकर काव्या के लुक का छाया जादू, देखें फोटोज
बनारसी सूट में भी लगती हैं खूबसूरत
View this post on Instagram
केवल बनारसी साड़ी ही नहीं बल्कि बनारसी सूट में भी समांथा अक्किनेनी खूबसूरत लगती हैं. पिंक के हैवी कारीगरी वाले सूट के साथ सिंपल पैटर्न वाली पैंट और प्लेन दुपट्टा एक्ट्रेस के लुक पर चार चांद लगा रहा है.
लाइट कलर की साड़ियों की शौकीन हैं समांथा
View this post on Instagram
समांथा अक्किनेनी अक्सर साड़ियों में नजर आती हैं. वहीं डार्क या कलरफुल साड़ी पहनने की बजाय वह सिंपल प्लेन साड़ी पहनना पसंद करती हैं. वहीं समर में ऐसी साड़ियां बेहद कंफरटेबल और खूबसूरत लगती हैं. अगर आप भी अपने समर कलेक्शन में साड़ियां जोड़ना चाहती हैं तो समांथा के ट्रैंडी ब्लाउज संग ये साड़ियां आपके लिए अच्छा औप्शन है.
View this post on Instagram
समांथा का फ्लावर प्रिंट कलेक्शन है जबरदस्त
View this post on Instagram
फ्लावर प्रिंट कलेक्शन समर हो या विंटर हर कोई ट्राय कर रहा है. वहीं एक्ट्रेस समांथा ने पार्टी सीजन में इस लुक को काफी ट्राय किया था. ब्लू कलर के कौम्बिनेशन वाला फ्लावर प्रिंट लहंगा हो या सिंपल सूट के साथ फ्लावर प्रिंट दुपट्टा हर लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगती हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- राणा दग्गुबाती की शादी में रौयल लुक में नजर आईं भाभी सामंथा अक्किनेनी, देखें फोटोज