कलर्स का सुपरनेचुरल शो नागिन का 5वां सीजन इन दिनों फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रहा है. वहीं सीरियल से जुड़ी एक खबर ने फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, आने वाले एपिसोड में वीर को बानी के नागिन होने की असलियत पता चल जाएगी, जिसके बाद वह बानी से शादी करेगा. लेकिन इससे पहले ही शो में बानी यानी सुरभि चंदना का आफ्टर वेडिंग लुक सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल में बानी के आफ्टर लुक की वायरल फोटोज…

1. ऐसा दिखा सुरभि चंदना का अंदाज

सुरभि चंदना ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह बहूरानी के रुप में पोज देती नजर आ रही हैं. बहूरानी बनते ही सुरभि चंदना ने अपना पूरा मेकओवर कर डाला है. फोटोज में वह ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ मैचिंग इयरिंग्स कैरी किए नजर आ रही हैं. वहीं सुरभि चंदना का हेयरस्टाइल भी पूरी तरह से बदल चुका है, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.

ये भी पढ़ें- क्या आप भी प्रियंका चोपड़ा का ये लुक अपनाना चाहतीं हैं

2. सिंपल लुक में भी लगती हैं खूबसूरत

सुरभि चंदना के नागिन 5 में अभी तक के लुक की बात करें तो वह बेहद सिंपल रहते हैं. लेकिन फिर भी वह खूबसूरत लगती हैं. लहंगे की बात करें तो हाल ही में फ्लावर प्रिंट पैटर्न के साथ शाइनी ब्लाउज वाले लहंगे में सुरभि का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं उसके साथ मैचिंग हैवी इयरिंग्स उनके लुक पर चार चांद लगा रहे थे.

3. सिंपल साड़ी को दें ट्रैंडी लुक

 

View this post on Instagram

 

Bani Bani Bahu 🐍 #naagin5 #banisharma on Colors Saturday- Sunday 8 PM Styled By – @tripzarora @shreya_nehal

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

इन दिनों सिंपल साड़ी के साथ ट्रैंडी इयरिंग्स का कौम्बिनेशन काफी पौपुलर है. और अगर आप भी ट्रैंडी लुक ट्राय करना चाहती हैं तो सुरभि चंदना का ये लुक ट्राय करना ना भूलें.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर के ये लुक

4. ब्राइडल लहंगा करें ट्राय

अगर आप अपनी वेडिंग के लिए लहंगा ढूंढ रही हैं तो सुरभि चंदना का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. हैवी एम्ब्रैयडरी वाले टौमेटो रेड लहंगे के साथ कुंदन की ज्वैलरी आपके लुक पर चार चांद लगा देगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...