बौलीवुड में अगर एक्शन फिल्मों या सीरियस फिल्मों की बात की जाती है तो सबसे पहला नाम एक्ट्रेस तापसी पन्नू का आता है. अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस तापसी इन दिनों अपनी नई फिल्म मिशन मंगल के प्रमोशन में जुटी हुईं हैं, जिसमें वह इंडियन फैशन में ज्यादातर नजर आ रही हैं. तापसी अक्सर प्रमोशन इवेंट में फैशनेबल साड़ी और उनके साथ मैर्डर्न ब्लाउज में दिख रही हैं. आज हम आपको तापसी की कुछ फैशनेबल साड़ी के साथ मौडर्न ब्लाउज के बारे में बताएंगे, जिसे आप पार्टी से लेकर औफिस तक ट्राय कर सकते हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं तापसी के कुछ मौर्डर्न साड़ी लुक…
1. प्रिटेड साड़ी के साथ परफेक्ट है ये ब्लाउज
अगर आप पार्टी के लिए प्रिंटेड साड़ी ट्राय करने का सोच रहीं हैं तो ये ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट है. प्रिंटेड साड़ी के साथ औफ स्लीव टी शर्ट ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट हैं. अगर आप अपनी पेट दिखाने में कम्फरटेबल नहीं हैं तो ये साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.
ये भी पढ़ें- टीवी की ‘तप्पू’ के ये 4 लुक्स हैं हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट
2. तापसी की साड़ी है फैमिली गैदरिंग के लिए बेस्ट
अगर आप किसी फैमिली गैदरिंग का हिस्सा बनने जा रहीं हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल ब्लैक गोटे वाली प्रिंटेड साड़ी के साथ औफ शोल्डर ब्लाउज आपको फैशनेबल के साथ ट्रैंडी भी दिखाएगा.
3. लाइट कलर के साथ तापसी का ये लुक
अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं सिंपल लाइट पर्पल कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ फ्रिल ब्लाउज जरूर ट्राय करें. फ्रिल पैटर्न इन दिनों लोग काफी फौलो कर रहे हैं अगर आप भी तापसी की तरह फ्रिल ब्लाउज जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक को फैशनेबल दिखाएगा. आप चाहें तो इस लुक के साथ सिल्वर कलर के झुमके भी ट्राय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी औफस्क्रीन छोटी बहन शीतल
4. साड़ी के साथ डैनिम लुक करें ट्राय
अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो तापसी की तरह प्रिंटेड साड़ी के साथ डैनिम लुक जरूर ट्राय करें. सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ डैनिम की जैकेट को ब्लाउज के रूप में ट्राय करना आपके लुक को कूल लुक देगा. साथ ही अगर आप तापसी की तरह कूल दिखना चाहती हैं तो साड़ी के साथ वाइट शूज ट्राय करना न भूलें.