सब टीवी के पौपुलर कौमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कलाकार हर किसी की जबान पर रहते हैं. हालांकि कुछ कलाकार ने शो को इस बीच अलविदा भी कहा है. वहीं शो को अलविदा कहने के बाद कई लोगों का मेकओवर भी हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) यानी पुरानी ‘सोनू’ का नाम भी शामिल है. दरअसल, हाल ही में पुरानी सोनू यानी निधि भानूशाली ने अपनी हौट फोटोज शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. आइए आपको दिखाते हैं कितना बदल गई हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पुरानी सोनू….
नया फैशन करती हैं ट्राय
एक्ट्रेस निधि भानूशाली शो में जितनी क्यूट और फैशनेबल दिखती थीं. उतनी ही अब फैशन के मामले में टीवी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. इंडियन ही नहीं वेस्टर्न लुक में निधि बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं निधि की इस ड्रैस की बात करें तो स्किन कलर के क्रौप टौप के साथ फ्लावर प्रिंट पैटर्न स्कर्ट बेहद खूबसूरत कौम्बिनेशन है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 की रीमा का ग्लैमरस अवतार, फोटोज ने मचाई खलबली
समर में पहनती हैं ड्रैसेस
View this post on Instagram
समर में हर कोई अपने आपको कूल रखने के लिए ड्रैसेस पहनता है. वहीं निधि भानूशाली भी अपने लुक को कूल रखने के लिए औफशोल्डर लाइट ड्रैसेस पहनना पसंद करती हैं. उनका हर लुक फैंस को काफी पसंद आता है.
समर वेडिंग के लिए भी कूल होता है लुक
View this post on Instagram
समर में यैलो कलर का क्रैज एक्ट्रेसेस के बीच पौपुलर है. पार्टी हो या वेडिंग यैलो कलर कौम्बिनेशन समर में देखने को मिलता है. वहीं निधि भानुशाली भी समर वेडिंग में यैलो कलर का लहंगा पहने नजर आईं थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- वनराज की दूसरी पत्नी बनकर काव्या ने कराया फोटोशूट, फोटोज वायरल
फैंस को देती हैं फैशन टिप्स
View this post on Instagram
निधि भानुशाली का फैशन देखकर फैंस भी उनके टिप्स जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. उनका हर लुक फैंस को इन्सपायर करता है. इसी लिए वह अपने सोशलमीडिया अकाउंट के जरिए फैशन टिप्स देती हुई नजर आती हैं.