इंडियन ऑउटफिट की जब हम बात करते है तो हमारे पास काफ़ी सारे ऑप्शंस होते है. जैसे की बनारसी लहंगा, अनारकली सूट, धोती पैंट, शरारा, प्लाज़ो, एवरग्रीन साड़ी आदि. इंडियन ऑउटफिट एक ऐसा वियर है जो हम हर किसी ओकेज़न पर आराम से पहन सकते है और यह बड़े से लेकर बच्चों हर किसी पर जंचते है. फिर चाहे वो शादी हो, रिसेप्शन , बर्थडे या फिर कोई फॅमिली आउटिंग.
नया ट्रेंड
पिछले साल के मुक़ाबले इस साल का ट्रेंड थोड़ा हटके है. पिछले साल इंडियन ऑउटफिट में हैवी वर्क वाला ऑउटफिट ट्रेंड में था. लेकिन इस साल आप देखंगे की लोग हलके और लाइट कपडे पहनना ज्यादा पसंद कर रहे है. चलिए आज हम आपको बताते है की आप अपने वार्डरॉब को कैसे अपडेट करें. जो कि ईज़ी टू कैरी और ईज़ी टू फ्लॉन्ट हो.
1. पेप्लम टॉप विद प्लेन लॉन्ग स्कर्ट:
पिछले साल की तरह इस साल भी पेप्लम टॉप, ब्लाउज काफी ट्रेंड में है. यदि आपको ब्राइट कलर्स पहनना पसंद है और आप पर ब्राइट कलर ज्यादा जंचते है तो आप रानी पिंक कलर या फिर रेड कलर का ऑउटफिट पहन सकते है. इस तरह का ऑउटफिट स्मॉल पार्टीज़ के लिए एक दम परफेक्ट है.आप इस ऑउटफिट के साथ कोई क्लच कैरी न करके एम्ब्रॉइडरी पोटली को कैरी कर सकती है. हल्क़े पीच के साथ गोल्डन चेक वाली पोटली इस ऑउटफिट पर बेहद जचेगी.
ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन
आप इस तरह के ऑउटफिट में हाई हील्स पहन सकती है और बालों को लूज़ कर्ल्स में स्टाइल कर सकती है. साथ ही इसके साथ लाइट वेट के झुमके या फिर कुंदन एयरिंग कैरी करें.