स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ (Yeh Rishtey Hai Pyaar Ke) इन दिनों फैंस के बीच काफी सुर्खियों में हैं. सीरियल के लीड किरदार के अलावा कुहू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कावेरी प्रियम (Kaveri Priyam) भी फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रही हैं, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. एक्ट्रेस कावेरी प्रियम अक्सर हॉट लहंगे और साड़ियों में नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

कावेरी साड़ियों और लहंगे के साथ ही ब्लाउज के कलेक्शन के लिए भी जानी जाती हैं, जिसे आप वेडिंग हो या फेस्टिव सीजन हर वक्त ट्राय कर सकती हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस कावेरी प्रियम के कुछ फेस्टिव या वेडिंग के लिए इंडियन लुक्स, जिसे शादीशुदा या कुंवारी लड़कियां ट्राय कर सकती हैं.

1. मिरर वर्क लहंगा है परफेक्ट

आजकल लहंगे में मिरर वर्क लहंगे काफी ट्रैंड में हैं. अगर आप भी वेडिंग सीजन हो या फेस्टिव सीजन में ट्राय कर सकते हैं. इसके साथ आप कौंट्रास्ट औफ शोल्डर ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. ज्वैलरी की बात करें तो आप कावेरी प्रियम की तरह लौंग इयरिंग्स ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

💫✨✨💫 . . . . . #throwbacksunday #sunday #kuhu #kuku #yrhpk #pink #ethnic #dolledup #curls #mm

A post shared by Kavveri Priiyam🏵️ (@kaveripriyam_official) on

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नई कीर्ति’ के लुक

2. शरारा लुक है परफेक्ट

टीवी हो या बौलीवुड हर किसी को इन दिनों शरारा लुक पसंद आ रहा है. अगर आप भी इस सीजन में शरारा लुक ट्राय करना चाहती हैं कावेरी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. सिंपल साड़ी को दे स्टाइलिश लुक

 

View this post on Instagram

 

💟 #kuhu #kuku #yrhpk❤ Pc @smileplease_25

A post shared by Kavveri Priiyam🏵️ (@kaveripriyam_official) on

अगर आप सिंपल लुक को ट्रैंडी बनाना चाहते हैं तो प्लेन रेड साड़ी के साथ रेड पर्ल वाली ज्वैलरी कौम्बिनेशन ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

4.  स्टाइलिश लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

When I am too lazy to pose🤪🤪… . . . Clicked and edited by @ruslaanmumtaz #yrhpk❤ 9pm Monday to Saturday only on @starplus

A post shared by Kavveri Priiyam🏵️ (@kaveripriyam_official) on

अगर आप वेडिंग सीजन के लिए कोई परफेक्ट लुक ढूंढ रही हैं तो कावेरी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन हैं.

5. फ्रिल ब्लाउज के साथ लहंगा है परफेक्ट

फेस्टिव सीजन के लिए कावेरी की ये ड्रेस परफेक्ट औप्शन है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...