दीवाली मिठाइयों, घर की सजावट और सजने धजने का पर्व है. आम तौर पर देखा जाता है कि दीवाली के दिन तक महिलाएं घर के कार्यों में खुद को इस कदर व्यस्त कर लेतीं हैं कि उन्हें अपने लिए समय नहीं मिलता और दीवाली के दिन शाम को किसी तरह तैयार होकर वे पर्व को सेलिब्रेट तो करतीं हैं परन्तु तब तक वे इस कदर थक जातीं हैं कि पर्व को भी अच्छी तरह इंजॉय नहीं कर पातीं परन्तु यदि दीवाली की तैयारियां पहले से मैनेज करके की जाएं तो आप पर्व को एंजॉय भी कर सकेंगीं और आपको तनाव भी नहीं होगा.आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपनी दीवाली को अच्छे से मना सकेंगी-

-दीवाली वाले दिन का मेन्यू परिवार के सभी  सदस्यों की सहमति से तय कर लें ताकि उस दिन आपके समक्ष ऊहापोह की स्थिति न रहे.

-इस दिन के लिए भांति भांति की मिठाईयां और व्यंजन बनाये जातें हैं इसलिए दीवाली के दिन नाश्ता और लंच हल्का फुल्का बनाएं इससे आपकी व्यस्तता तो कम होगी ही साथ ही आप शाम के खाने की तैयारियां भी आराम से कर पाएंगी.

-यदि घर के कुछ हिस्सों की साफ सफाई छूट गयी है तो अंत तक उसे करने का प्रयास न करें बल्कि कुछ काम दीवाली के बाद के लिए छोड़कर पर्व को परिवार के सदस्यों के साथ बिना किसी तनाव के इंजॉय करें.

-दीवाली की शॉपिंग को भी अंत तक छोड़ने के स्थान पर 2 दिन पहले ही समाप्त करने का प्रयास करें ताकि आप दीवाली की तैयारियां आराम से कर सकें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...